बीना को सात विकेट से हराकर टाउन क्रिकेट क्लब अगले चक्र में

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

सेमीफाइनल के लिए शुक्रवार को पटना से भिड़ेंगी मेजबान  

रजतराज बने मैन आफ द मैच
दुद्धी(सोनभद्र): स्वाभाविक रूप से प्रतिभावान खिलाड़ियों से लबरेज मेजबान टाउन क्रिकेट क्लब की टीम अपने होम ग्राउंड पर बीना को 7 विकेटों से हराकर अगले चक्र में प्रवेश कर लिया।
मैच रेफरी मु.शमीम अंसारी ने बताया कि वृहस्पतिवार को खेले जाने वाले मैच का
टॉस बीना के कप्तान बिल्लू तिवारी ने जीता और पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में अपने सभी विकेट खोकर 111 रन बनाए। बीना की तरफ से सनी ने दो छक्का और चार चौकों की मदद से सर्वाधिक 41 रन बनाया। अन्य बल्लेबाजों में कप्तान बिल्लू ने एक छक्का तीन चौका 30 रन व जितेंद्र ने दो चौके की मदद से 10 रन बनाए। इसके अलावा मेजबान टीम की कसी हुई गेंदबाजी के आगे कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं पार कर सका। दुद्धी के गेंदबाजों में अंकित ने अपने दो ओवर में 9 रन, रजत ने तीन ओवर में 17 रन व आकाश सिंह ने दो ओवर में नौ रन देते हुए तीनो बॉलरों ने दो-दो विकेट हासिल किया। दूसरी पारी में बल्लेबाजी के लिए उतरी मेजबान टीसीडी की टीम 10 ओवर में ही मात्र अपने तीन विकेट खोकर जीत के निर्धारित लक्ष्य को पूरा कर लिया। उद्घाटन बल्लेबाज रजत राज ने दर्शनीय चार छक्का और पांच चौकों की मदद से सर्वाधिक 47 रनों की पारी खेली। इसके अलावा कप्तान सागर ने पांच चौके की मदद से 24 रन, सुमित सोनी ने एक छक्का तीन चौके की मदद से 20 रन, आलोक ने दो चौके की मदद से 11 रन व विकेटकीपर युवराज सोनी ने 2 चौके लगाते हुए 8 रन बनाए। बीना के गेंदबाजों में अंकित ने तीन ओवर में 20 रन देकर 2 विकेट हासिल किया जबकि कप्तान बिल्लू को एक विकेट मिला। टीसीडी की ओर से सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रजत राज को मैन ऑफ द मैच घोषित कर मुख्य अतिथि रंजीत सेठ के हाथों पुरस्कृत किया गया। मैच के निर्णायक रितेश व नागेंद्र राज रहे। कमेंट्री सुनील जायसवाल एवं सलीम खान ने किया जबकि स्कोरिंग निशांत मोहन व आजाद ने किया। शुक्रवार को टाउन क्लब अपना दूसरा मैच पटना के खिलाफ सेमीफाइनल में प्रवेश के लिए खेलेगी।

Leave a Comment

644
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?