



बीपी गौतम
तीनों युवक बेलछ से कोटा डाला बारात करने बाइक से जा रहे थे
सलखन(सोनभद्र/उत्तर प्रदेश)। स्टेट हाइवे 5A नारायनपुर-हाथीनाला मार्ग पर चोपन थाना परिक्षेत्र के अन्तर्गत पटवध पेट्रोल पम्प के समीप शुक्रवार की रात में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से तीन लोगों की इलाज के दौरान मौत हो गई।
प्राप्त समाचार के अनुसार बेलछ ग्राम सभा से तीन लड़के शादी सामारोह में डाला कोटा बारात में जा रहे थे कि इसी दौरान पटवध स्थित पेट्रोल पम्प के समीप तेज रफ्तार से जा रही अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक का संतुलन बिगड़ गया और तीन सड़क पर गिर पड़े। जिससे बाइक सवार लक्षमण पुत्र विश्वनाथ गौड़ 20 वर्ष ,छोटु गौड़ पुत्र महेन्द्र गोड़ 15 वर्ष और चन्द्रशेखर गोड़ पुत्र लल्लु गोड़ 16 वर्ष सभी निवासी ग्राम बेलछ गम्भीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें स्थानीय लोगो व पुलिस के सहयोग से चोपन सीएचसी पहुंचाया गया।
बाइक सवार घायलों को चोपन सीएचसी के चिकित्सको ने मृत घोषित कर दिया। इस घटना की जानकारी होते ही तीनो मृतकों के परिजनों में कोहराम मच गया। वही पुलिस ने तीनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज अग्रिम कार्रवाई में जुट गयी।