मां दुर्गा पर अभद्र टिप्पणी करने का मुख्य आरोपी सहित तीन इनामी गिरफ्तार

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

राजन

जनपद पुलिस ने तीनों आरोपियों पर 25-25 हजार रुपये इनाम किया था घोषित

मुख्य आरोपी राजवीर यादव, सरोज सरगम ने यूट्यूब पर अभद्र टिप्पणी किया था

मीरजापुर(उत्तर प्रदेश)। हिन्दू देवी-देवताओं को लेकर यूट्यूब चैनल पर अभद्र टिप्पणी व गाना गाने वाली सरोज सरगम मामले में तीन इनामिया आरोपियो को जनपद पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इन गिरफ्तार आरोपियो में राजवीर सिंह यादव, सोनू और शशांक प्रजापति शामिल हैं। पुलिस ने इनके पास से मोबाइल फोन, एलईडी टीवी, कम्प्यूटर, साउण्ड स्पीकर और अन्य इलेक्ट्रानिक सिस्टम सहित वाद्ययंत्र बरामद किए हैं।

इस मामले में पुलिस ने पहले ही 6 आरोपियो को गिरफ्तार कर लिया है। वही फरार चल रहे तीन आरोपियों पर पुलिस अधीक्षक ने 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। इसके साथ ही इनकी गिरफ्तारी के पुलिस ने संयुक्त टीम गठित किया था।

जनपद पुलिस ने इस मामले में दो एफआईआर दर्ज की हैं। पुलिस ने आरोपियो के पास से आपत्तिजनक साहित्य भी बरामद किया है। पुलिस ने बताया कि राजवीर सिंह यादव इस पूरे प्रकरण का मास्टरमाइंड है, जिसने आपत्तिजनक साहित्य लिखा और मुख्य अभियुक्ता को वित्तीय सहायता प्रदान किया।

Leave a Comment

1134
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?