तीन दिवसीय आध्यात्मिक योग शिविर का हुआ शुभारम्भ

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अमित मिश्रा

धनवंतरी पतंजलि योग संस्थान एवं सोनांचल सेवा मंच ने संयुक्त रूप से किया भव्य योग शिविर का आयोजन

सोनभद्र(उत्तर प्रदेश)। जनपद में ओबरा सेक्टर नम्बर 10 बाल विद्या निकेतन में 3 दिवसीय भारत सरकार के फिट इंडिया मुहिम के अंतर्गत योग एवं आध्यात्मिक शिविर का हुया भव्य आयोजन का शुभारंभ कार्यक्रम में मुख्य रूप से नगर पंचायत अधिकारी मधुसूदन जायसवाल ,मंच के संरक्षक अशोक यादव एवं प्रशांत सिंह जी दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत किया ।

धन्वंतरी पतंजलि योग संस्थान एवं सोनांचल सेवा मंच के संयुक्त तत्वावधान में योग और स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाकर ‘स्वास्थ्य क्रांति’ लाने का संकल्प लिया है। धनवंतरी पतंजलि योग संस्थान के संस्थापक योग गुरु आचार्य अजय कुमार पाठक जी ने बताया की योग और आयुर्वेद चिकित्सा से विभिन्न रोगों जैसे शुगर, कमर दर्द, साइटिका, सिर दर्द, मोटापा, खून की कमी, अर्थराइटिस, और ब्लड प्रेशर जैसी गंभीर बीमारियों को खत्म किया जा सकता है ।

मंच के सरंक्षक अशोक यादव एवं प्राध्यापक भूपेंद्र सिंह ने कहा कि धन्वंतरी पतंजलि योग संस्थान एवं सोनांचल सेवा मंच ने राष्ट्र निर्माण में अपना अमूल्य योगदान देकर अत्यंत मजबूर व्यक्तियों को योग शिविर एवं अन्य चिकित्सा पद्धति के शिविर आयोजित कर लाभ पहुंचाने के लिए मंच के माध्यम से नियमित कार्य किये जा रहे है ।

धनवंतरी पतंजलि योग पीठ के सदस्य प्रशांत सिंह एवं विकाश अग्रहरि ने कहा कि यह संस्थान योग और आयुर्वेद के माध्यम से लोगों के स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। संस्थान एवं मंच द्वारा विभिन्न प्रकार के योग शिविर और आयुर्वेद चिकित्सा शिविर आयोजित किए जाते हैं, जिनमें लोगों को स्वास्थ्य संबंधी जानकारी और उपचार प्रदान किया जाता है।

कार्यक्रम मे मुख्य से जय कुमार सिंह,विनोद श्रीवास्तव, लक्ष्मी नारायण तिवारी,अखिलेश्वर प्रसाद,उपेंद्र यादव,शीतल देवी ,रीता शर्मा ,मालती, पार्वती ।

Leave a Comment

908
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?