



सलखन (सोनभद्र)। रंगारंग कार्यक्रमों के साथ सम्पन्न हुआ ‘गुरमा समिट 2024′ : जय ज्योति इंटर कॉलेज गुरमा (पूर्व यू पी सी सी एल इंटरमीडिएट कॉलेज) के पूर्व छात्रों का तीसरा ऐतिहासिक सम्मेलन ‘गुरमा सम्मिट 2024’ रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों,संगीत संध्या,सहभोज और सद्भावना क्रिकेट मैच की सुनहरी यादों के साथ सम्पन्न हो गया।

संगीत संध्या में अजीज परवेज और सिंधुदत्त पांडेय सहित अनेक पुरा छात्रों ने जमकर अपना जलवा बिखेरा, अतिथियों के स्वागत समारोह में स्वागत गीत और नृत्य के बाद मुख्य अतिथि सौरभ कुमार श्रीवास्तव (अधीक्षक, जिला कारागार सोनभद्र) ने सद्भावना क्रिकेट मैच का शुभारंभ किया। रोमांचक मुकाबले में ए और बी टीम को संयुक्त विजेता घोषित किया गया।

विशिष्ट अतिथि उमेश शुक्ला(डायट प्राचार्य वाराणसी) तथा मुकुल आनंद (बी एस ए सोनभद्र)ने टीम को ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया तथा पूर्व वरिष्ठ शिक्षकों को शॉल प्रदान कर सम्मानित किया।इस अवसर पर पूर्व शिक्षक सुरेन्द्र कपूर,गुरनाम सिंह, रोशन लाल यादव, शमशुद्दीन सिद्दीकी, चतुर्भुज शर्मा, राजेंद्र बहादुर सिंह, मोहन गुप्ता, शैलेन्द्र सिंह सहित अनेक पुरा छात्र उपस्थित रहे।

आयोजन समिति के संयोजक शैलेन्द्र मिश्र, एख़लाख खान, सूरज, अजय कुमार यादव आदि का सराहनीय सहयोग रहा। इस दौरान विद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य अरविंद कुमार राय सहित समस्त अध्यापक उपस्थित रहे। समारोह का संचालन कक्षा 11 की छात्रा प्रिया एवं अंकिता ने किया।