



नौगढ़ रिठियाँ उच्च प्राथमिक विद्यालय में चोरों ने बड़ी चोरी की घटना को अंजाम दिया है। विद्यालय के प्रधानाचार्य लाल बहादुर मौर्य ने बताया कि जब वह सुबह स्कूल पहुंचे, तो उन्होंने देखा कि ऑफिस का ताला पहले से टूटा हुआ था।


इसके बाद उन्होंने तुरंत ऑफिस के अंदर जाकर देखा तो सारा समान बिखरा पड़ा मिला और ऑफिस के जरूरी सामान जैसे 4 सोलर बैटरी, सोलर इन्वर्टर, सीसीटीवी कैमरे में लगे डीवीआर (DVR) और डेस्कटॉप चोर उठा ले गए
इस घटना की जानकारी प्रधानाचार्य ने पुलिस को दी और पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पुलिस घटना की जांच कर रहे हैं और चोरों की तलाश में जुटे हैं।
