प्रवीण
गोंडा(उत्तर प्रदेश)। जनपद में कर्नलगंज कोतवाली पुलिस व एसओजी टीम की टप्पेबाजों के बीच मुठभेड़ हुई जहां पुलिस मुठभेड़ में एक टप्पेबाज को गिरफ्तार किया गया है। टप्पेबाज सुनील कश्यप के बाएं पैर में मुठभेड़ के दौरान गोली लगी है तो वहीं मौके का फायदा उठा करके समस्तीपुर बिहार का रहने वाला आरोपी धर्मेंद्र कुमार मौके से फरार हो गया है। मुठभेड़ के दौरान आरोपी के पास से एक मोटरसाइकिल,एक अवैध तमंचा और जेवरात बरामद हुआ है।
पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने बताया कि आरोपी सुनील कश्यप द्वारा अपने साथी धर्मेंद्र कुमार के साथ मिलकर के बीते 21 तारीख को 3 लाख रुपए बैंक खाते में जमा करने का झांसा देकर के टप्पेबाजी करके जेवरात लेकर दोनों आरोपी रफू चक्कर हो गए थे। आरोपी सुनील कश्यप के खिलाफ गोंडा और अयोध्या समेत कई जिलों में कई मुकदमे दर्ज है। गिरफ्तारी के दौरान आरोपी सुनील कश्यप गिड़गिडता हुआ नजर आया और पुलिस पर दोबारा गोली न चलने की बात भी कहीं है। पीड़ित महिला उर्मिला देवी द्वारा करनैलगंज कोतवाली में तहरीर देकर के मुकदमा दर्ज कराया गया था।
आज जब दोनों आरोपियों को पकड़ने के लिए ब्रह्मचारी स्थान से करनैलगंज कोतवाली पुलिस और एसओजी टीम ने पीछा किया तो गज्जूपूरवा के पास पहुंचते ही आरोपी सुनील कश्यप द्वारा पुलिस टीम पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी गई। पुलिस द्वारा जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस मुठभेड़ के दौरान सुनील कश्यप को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी सुनील कश्यप पतिसाथर गांव करनैलगंज कोतवाली क्षेत्र का रहने वाला है। घायल आरोपी सुनील कश्यप को इलाज के लिए गोंडा जिला मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।
वही मुठभेड़ के दौरान मौके फायदा उठाकर फरार हुए समस्तीपुर बिहार के रहने वाले आरोपी धर्मेंद्र कुमार के गिरफ्तारी को लेकर के भी पुलिस द्वारा तलाश तेज कर दी गई है।