वीरेन्द्र कुमार
विंढमगंज (सोनभद्र) । थाना क्षेत्र के अंतर्गत न्यू फाइव स्टार क्लब सोसाइटी कोलिडूबा- मुड़ीसेमर के तत्वाधान में दुर्गा चौक पर बीती रात्रि अष्टमी तिथि को भव्य देवी जागरण का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे बहुजन समाज पार्टी के नेता संजय गोंड ने मां दुर्गा की प्रतिमा पर धूप दीप जलाने के पश्चात फिता काटकर किया। मौके पर अपने संबोधन में कहा कि बहुत ही सौभाग्य की बात है कि नवरात्रि व मां दुर्गा के पूजा अर्चन में गांव के सैकड़ों
ग्रामीण भक्ति भाव में डूबे हुए हैं गांव के मंगल कामना के लिए सभी लोग मां दुर्गा से प्रार्थना कर रहे हैं हम भी आप लोगों की हर मनोकामना को पूर्ण करने के लिए मां दुर्गा से प्रार्थना कर रहा हूं कि आपकी मंशा अवश्य पूरी होगी तथा समय-समय पर आपके द्वारा बुलाए जाने पर मै आपके दुख सुख में भागीदार बनता हूं और आप लोगों के याद करने पर आता रहूंगा ,यही आपसी भाईचारा का संदेश महागौरी से हम कर रहे हैं।
तत्पश्चात रेणुकूट, बनारस व पटना से चलकर आए कलाकारों ने अपने आवाज के जादू से मौजूद सैकड़ो ग्रामीणों को भक्ति रस में डुबोने को मजबूर कर दिया
इस दौरान पूरे पंडाल से माता रानी की जय, शेरावाली की जय के नारे गुज रहे थे । पूरे कार्यक्रम को सोसायटी के अध्यक्ष यदुनाथ प्रसाद यादव के तत्वाधान में संपन्न हुआ। इस मौके पर विशिष्ट अतिथि संजय कुमार यादव एडवोकेट समेत रामविचार गौतम अशोक सिंह गोड ओम रावत नंदकिशोर गुप्ता ओपी यादव बनवारी यादव अशोक यादव राजकुमार यादव एवं क्लब के सदस्य गण विनोद कुमार यादव शिवकुमार रिखासन रामकिशून रिकासन नरेश यादव बुल्लू यादव राकेश यादव ननकू कुशवाहा नीरज यादव धीरज यादव एवं क्षेत्र की हजारों महिला एवं पुरुष में उपस्थित रहे। पूरे कार्यक्रम का संचालन राकेश कुमार पासवान ने किया।