बद्री प्रसाद गौतम
मारकुंडी ग्राम सभा पंचायत भवन पर चकबंदी समिति की आवश्यक बैठक हुई सम्पन्न।
सलखन (सोनभद्र) । सदर विकास खण्ड क्षेत्र के अन्तर्गत मारकुंडी मीनाबाजार पंचायत भवन स्थित मंगलवार उधम सिंह प्रधान के कचशल नेतृत्व चकबंदी समिति की आवश्यक बैठक सम्पन्न हुई।
उक्त सम्बन्ध में प्रधान ने बताया कि उत्तर प्रदेश राजस्व विभाग की तरफ से मारकुंडी टोला राजस्व व केवट दो ग्राम सभाओ में चकबंदी की स्वीकृति हो गई हैं जो चकबंदी समिति व्दारा किसानों की स्थलीय भू चित्र,संशोधन तरमीन का कार्या शुरु हो गया है।जो सभी किसान अपने अपने खेतों पर मोके पर उपस्थित हो कर चकबंदी विभाग के सम्बंधित विभागीय अधिकारियों का सहयोग देकर बीना भेदभाव निस्वार्थ भाव से सहयोग करने की अपेक्षा की।चकबंदी विभाग के सर्वे का कार्य प्रारम्भ हो जाने से किसानों में खुशी की लहर दौड़ गई है।
उक्त अवसर पर मुख्य रुप से रोहित तिवारी लेखपाल, सत्यदेव पाण्डेय, श्यामकारतीक, सुरज यादव प्रधान प्रतिनिधि, शिवकुमार, उमाशंर, कृपाशंर, राम मुरत, सुख्खु, धर्मा देवी, केशरी देवी, रविदास, रामकिशुन, संजय, अवधेश, इत्यादि लोग उपस्थित थे।