Search
Close this search box.

स्वयं सहायता समूह टीम को जिलाधिकारी ने किया रवाना,प्रगति मैदान आयोजित प्रदर्शनी में लेंगे हिस्सा

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अमित मिश्रा

सोनभद्र(उत्तर प्रदेश)। पीएमकेकेकेवाई योजनान्तर्गत जिले की स्वयं सहायता समूहों द्वारा किये गये उत्पादों की प्रदर्शनी लगाने हेतु नई दिल्ली प्रगति मैदान हेतु जिलाधिकारी ने हरी झण्डी दिखाकर टीम किये रवाना।

जिलाधिकारी बीएन सिंह ने जिला खनिज फाउन्डेशन न्यास के माध्यम से पीएमकेकेकेवाई के अन्तर्गत एसएचजी के उत्पादों की प्रगति मैदान (आईटीपीओ) नई दिल्ली में प्रदर्शनी हेतु टीम रवानगी किया गया।

जिलाधिकारी बीएन सिंह द्वारा खनिज विभाग से जिला खनिज फाउन्डेशन न्यास के माध्यम से पीएमकेकेकेवाई के अन्तर्गत जनपद के स्वयं सहायता समूहों को सहयोग प्रदान कर बनाये गयेे उत्पादों की प्रदर्शनी के लिए 21 नवम्बर से 27 नवम्बर तक प्रगति मैदान (आईटीपीओ) नई दिल्ली में लगाने हेतु स्वयं सहायता समूहों की टीम की रवानगी की गयी।

डीएमएफ के सहयोग से स्वयं सहायता समूहों द्वारा बनाये गये उत्पादों ड्रैगन फ्रूट, मशरुम, बांस से बने प्रोडक्ट व बकरी के दूध का साबुन, शहद की प्रदर्शनी लगायी जायेगी।

इस मौके पर खान निरीक्षक, लेखाकार अजय शंकर शर्मा , एमजे रवि प्रबन्धक एनआरएलएम उपस्थित रहे।

Leave a Comment

363
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

News Express Bharat