चोरों ने घर का दरवाजा तोड़ कर गहने सहित नगद पर किया हाथ साफ।

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

वीरेंद्र कुमार

विंढमगंज सोनभद्र थाना अंतर्गत महुली में सत्य प्रकाश कन्नौजिया जो अपने पूरे परिवार सहित ओबरा में रहते है कुछ दिन पहले उनकी पत्नी ओबरा गई हुई थी, सुन सान घर देखकर चोरों ने बीती रात्रि को घर का दरवाजा के ताला तोड़ कर घर के अंदर से आलमारी के कुंडी तोड़ कर लाखों के रखे जेवरात सहित कुछ नगद एवं अन्य सामग्री लेकर चोर चोरी करने में सफल रहे।

जानकारी उस समय हुआ जब सत्य प्रकाश कन्नौजिया के छोटे भाई की पत्नी जब उनके घर के बाउंड्री में पपीता तोड़ने के लिए मुख्य द्वार पर लगे गेट की ताला खोला तो देखा कि अंदर के दरवाजा खुला था तो अंदर जाकर देखी तो अंदर के दरवाजा एवं आलमारी, बक्से का ताला एवं लाकर खुला एवं समान बिखरा देख इसकी सूचना तुरंत ओबरा अपने लोगों को दिया इसके बाद तुरंत 112 नंबर पुलिस को सूचना दिया गया । सुचना पर पुलिस पहुंच कर घटना स्थल की जानकारी ली और घर के अंदर भी देखा, आलमारी में रखे लाखों के गहने सहित कुछ नगद एवं बक्से में रखे अन्य सामग्री गायब थे।और आलमारी के पास ताला तोड़ने में प्रयुक्त की गई लोहे के रॉड एवं अन्य सामग्री रखा था जिससे घर के ताला,एवं आलमारी के कुंडी तोड़ा गया था।

पुलिस प्रशासन ने मौके पर देख कर रिपोर्ट थाने में जाकर देने की बात कही। और उन चोरों के पकड़ने और उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी इसको लेकर आश्वासन दिया।
प्रार्थी सत्य प्रकाश कन्नौजिया एक पैर से विकलांग है उन्होंने थाने पर चोरी का रिपोर्ट लिखवाकर समान एवं गहने की चोरी हुई समान बरामद करने की गुहार लगाई है।

Leave a Comment

908
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?