उच्च शिक्षा, विज्ञान और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में नवीनतम अनुसंधान और समाज में प्रभावी उपयोग पर गोष्ठी 22 मार्च को

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अमित मिश्रा

22 मार्च को राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन

सोनभद्र। जनपद स्थित राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज में 22 मार्च को राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन सुनिश्चित किया गया है। इस संगोष्ठी का उद्देश्य विभिन्न क्षेत्रों में नवीनतम अनुसंधान, विकास, और तकनीकी प्रगति पर विचार-विमर्श करना है। संगोष्ठी में देशभर के विभिन्न प्रतिष्ठित विशेषज्ञ, शोधकर्ता और शिक्षाविद् अपनी महत्वपूर्ण प्रस्तुति देंगे। उच्च शिक्षा, विज्ञान और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में नवीनतम अनुसंधान और उनके समाज में प्रभावी उपयोग पर विचार विमर्श किया जाएगा। संगोष्ठी के समन्वयक एवं विद्युत विभागाध्यक्ष डॉ. विजय प्रताप सिंह ने बताया कि यह संगोष्ठी विद्यार्थियों और शोधकताओं को अपना
ज्ञान विस्तारित करने व नए विचारों को साझा करने का एक महत्वपूर्ण अवसर प्रदान करेगी। इस तरह के कार्यक्रम के प्रोत्साहन और सहयोग के लिए संस्थान के निदेशक प्रोफेसर जी. एस. तोमर, कुलसचिव डॉ. आमोद कुमार तिवारी, अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ. डी. के. त्रिपाठी, अधिष्ठाता अकादमिक डॉ हिमांशु कटियार का आभार व्यक्त किया। देशभर से अब तक कुल 50 से ज्यादा प्रतिष्ठित संस्थानों के फैकल्टी छात्राएं एवं शोधकर्ता द्वारा अपना शोध पत्र प्रकाशन हेतु प्रेषित किया गया है इस संगोष्ठी में अतिथि व्याख्याताओं द्वारा संबोधन किया जाएगा जिसमें प्रमुख रूप से मुख्य अतिथि प्रोफेसर केएस वर्मा निदेशक राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज मिर्जापुर, प्रोफेसर ए0के0 चौहान निदेशक राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज गोंडा प्रोफेसर विजेंदर सिंह आईआईआईटी इलाहाबाद एवं अन्य गणमान्य उपस्थित रहेंगे।

Leave a Comment

714
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?