



सी एस पाण्डेय
0 – सौ पोल लगाकर जर्जर तार पोल करना था दुरूस्त
0 – छ माह बाद भी नहीं हो सका काम पूरा
बभनी (सोनभद्र) । विकास खण्ड बभनी के बभनी से सागोबांध लाइन मरम्मत के लिए सैकड़ों पोल आए थे। लेकिन विभाग और ठेकेदार की लापरवाही के कारण मरम्मत कार्य खटाई में पड़ता नजर आ रहा है।
विकास खण्ड के बभनी से सागोबाध जर्जर तार व पोल के मरम्मत के लिए विभाग ने सैकड़ों पोल व तार से मरम्मत की योजना बनाई लेकिन यह योजना विभाग की लापरवाही और ठेकेदार की मनमानी के कारण खटाई में पड़ती नजर आ रही है।विभाग की मानें तो ठेकेदार को पर्याप्त सामन नहीं मिल पाया इसलिए काम पूरा नहीं हो पा रहा है। लेकिन ग्रामीणों में चर्चा है कि विभाग ऐसे कमी बार कागजो में मरम्मत कार्य करा चुका है। ठेकेदार को काम मिलने के बाद भी छ महिने से अधिक समय से सागोबाध लाइन मरम्मत नहीं हो सका ठेकेदार ने जहां पोल खड़े भी किया उन पर ग्राउटिग नहीं किया।वहीं सूत्रों की मानें तो विभाग के सह पर विद्युतीकरण का पोल अन्यत्र भी लगाया जा रहा है।अब देखना है कि विभाग सागोबाध लाइन मरम्मत कर पाता है कि योजना भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ जाएगा।
शिवम गुप्ता, उपखंड अधिकारी बभनी म्योरपुर नें बताया की “स्टोर से ठेकेदार को सामान नहीं मिल पाया इसलिए कार्य में विलम्ब हुआ है बहुत जल्द काम पूरा हो जाएगा”।
बगैर स्टीमेट तार पोल किया जा दुरूस्त
बभनी विकास खण्ड बभनी के सांगोबाध से जर्जर तार पोल बदलने के नाम पर बगैर स्टीमेट के विभाग तार पोल बदल दे रहे हैं सूत्रों की मानें तो विभाग के कुछ लोग अधिकारियों के सह पर मनमानी तौर पर पोल और तार की खरीद फरोख्त कर रहे हैं।इसके पीछे बिचौलियों द्वारा तार पोल हटाने के नाम पर मोटी रकम भी वसूल रहे हैं।मामले के बावत उपखंड अधिकारी ने जांच का आश्वासन दिया है।