दो कार से 33 किलो गांजा बरामद,चार तस्कर गिरफ्तार

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अमित मिश्रा

उड़ीसा से गांजा खरीद कर वाराणसी ले जा रहे थे तस्कर

सोनभद्र(उत्तर प्रदेश)। जनपद में सदर कोतवाली पुलिस व एसओजी टीम द्वारा दो कार से गांजा तस्करी करने वाले गिरोह के चार तस्करो को गिरफ्तार किया गया और दोनो कारो से 33 किलोग्राम गांजा बरामद करते हुए जब्त कर दिया गया।
   

पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जनपद में मादक पदार्थो की तस्करी व अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अज सदर कोतवाली पुलिस व एसओजी टीम द्वारा उड़ीसा से गांजा की तस्करी करने वाले गिरोह के चार सदस्यों को दो कार के साथ गिर किया गया,वही कार की तलाशी में 33 किलो गांजा बरामद हुआ।

अपर पुलिस अधीक्षक कालू सिंह ने बताया कि गिरफ्तार चारो सदस्य कार के माध्यम से उड़ीसा से गांजा लाकर वाराणसी व आसपास के जिलों में तस्करी करते थे। इन तस्करो की दो कार से कुल 33 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ। उक्त के सम्बब्ध में धारा  8/20,29,60 एनडीपीएस एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।

गिरफ्तार तस्कर: शशिकान्त सिंह पुत्र सुरेश प्रताप सिंह ग्राम तारापुर पो0 टिकरी थाना चितईपुर जनपद वाराणसी उम्र करीब 36 वर्ष, दिव्यांशु सिंह पुत्र सुनील उर्फ बच्चा सिंह पता नुआंव थाना चितईपुर जनपद वाराणसी उम्र करीब 28 वर्ष,अंकित सिंह पुत्र अजय सिंह पता नुआंव डाफी थाना चितईपुर जनपद वाराणसी उम्र करीब 28 वर्ष व अमित सिंह पुत्र स्वयंप्रकाश सिंह पता तारापुर पो0 टिकरी थाना चितईपुर जनपद वाराणसी उम्र करीब 28 वर्ष को गिरफ्तार किया गया।

बरामदगी:- कुल 06 बण्डल में

33 किलोग्राम गांजा बरामद व 02 चार पहिया वाहन संख्या UP 65 BU 6847 अर्टिगा व UP 65 FF 6304 वेन्यू कार

इन गांजा तस्करो को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक सत्येन्द्र कुमार राय थाना रॉबर्ट्सगंज, प्रभारी एसओजी राम स्वरूप वर्मा, प्रभारी सर्विलांस सेल नागेश कुमार सिंह,प्रभारी चौकी चुर्क सुनील कुमार, रमेश गौड़,शशिकान्त राठौर थाना रॉबर्ट्सगंज,संजय चौहान,प्रेम प्रकाश चौरसिया, प्रकाश कुमार सिंह, सतीश कुमार सिंह, जय प्रकाश सरोज, रितेश पटेल एसओजी टीम से शामिल रहे।

Leave a Comment

706
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?