Search
Close this search box.

सम्भल मामले में विपक्ष राजनीतिक बयानबाजी कर रहा है जबकि सरकार ने कोर्ट के आदेश का पालन किया:भूपेश चौबे

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अमित मिश्रा

सोनभद्र(उत्तर प्रदेश)। संभल की घटना को लेकर प्रदेश में राजनीतिक बयानबाजी का दौर तेजी से चल रहा है एक तरफ जहां सपा के कई नेता इस घटना को लेकर प्रदेश सरकार पर निशाना साथ रहे हैं तो वही भाजपा नेता इस पूरे मामले पर सरकार द्वारा कोर्ट के आदेश के पालन की बात कह रहे है। संभल की घटना को लेकर भाजपा के सदर विधायक भूपेश चौबे ने बयान देते हुए कहा कि संभल में कोर्ट के आदेश पर कोर्ट अमीन के साथ टीम सर्वे करने गयी थी, कोर्ट के आदेश का पालन करना सरकार की जिम्मेदारी है।

संभल के दंगों पर भाजपा विधायक ने सपा को आड़े आने हाथों लेते हुए कहा कि सपा सिर्फ विशेष वर्ग के वोट के लिए राजनीति कर रही है। सपा को उनके हित व सुरक्षा से कोई मतलब नहीं है। वह केवल वोट के लिए बयान बाजी कर रही है। विधायक भूपेश चौबे ने कहा कि मुस्लिम समाज के पिछड़ेपन व शिक्षा के लिए कांग्रेस व सपा जिम्मेदार है। वही यूपी में हुए उप चुनाव पर अखिलेश द्वारा उठाए जा रहे सवाल पर भूपेश चौबे ने तंज करते हुए कहा कि अखिलेश यादव चोरी करते थे इसलिए वह दूसरों को भी ऐसा ही समझ रहे हैं।

महाराष्ट्र के चुनाव पर बोलते हुए भाजपा विधायक ने कहा कि महाराष्ट्र ने पिछले 50 सालों का रिकॉर्ड तोड़ा है इतिहास में इतना प्रचंड बहुमत किसी को नहीं मिला। भूपेश चौबे ने कहा कि लोकसभा चुनाव के बाद कांग्रेस व सपा के लोग जो जनता को भ्रमित कर रहे थे देश की जनता अब समझ चुकी है जिसका नतीजा चुनाव परिणाम के रूप में आ रहा है।

Leave a Comment

363
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

News Express Bharat