अमित मिश्रा
नगर पालिका क्षेत्र में गोवंश विचरण करने पर होगी दण्डनात्मक कार्रवाई: विजय कुमार
सोनभद्र। श्रावण मास 2024 में काँवड़ यात्रा को सुचारू रूप से सम्पन्न कराने के लिए नगर पालिका क्षेत्र में पशुओं से हो रही गन्दगी को दृष्टिगत खुला विचरण कर रहे गोवंशों को पकड़वा कर गौशाला में संरक्षित किया गया।
इस विशेष गौ संरक्षण अभियान को विजय कुमार यादव, अधिशासी अधिकारी के निर्देशन में चलाया गया जिसमें अधिक संख्या में गोवंशों को गौशाला में संरक्षित किया गया। नगर के कुछ लोगों के पालतू गोवंश भी नगर क्षेत्र में खुला विचरण करते हुए पाये गये , ऐसे लोगों से क्लब रू0 21300.00 (इक्कीस हजार तीन सौ) अर्थदण्ड की वसूली भी की गयी है।
वही अधिशासी अधिकारी द्वारा लोगों से अपील किया गया कि अपने पालतू गोवंश को किसी भी दशा में नगर क्षेत्र में खुला
विचरण के लिए न छोड़ें। यदि किसी का भी पशु खुला विचरण करते पाया गया तो उनसे भारी जुर्माना वसूल करने के साथ ही अन्य विधि संगत दण्डात्मक कार्यवाही की जायेगी।