अमित मिश्रा
सोनभद्र। जनपद मुख्यालय स्थित एक निजी स्नातकोत्तर महाविद्यालय की सैकड़ो छात्राओं को टैबलेट का वितरण किया गया। कार्यक्रम के प्रारम्भ में मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष रूबी प्रसाद, सभासद अनवर अली, पुष्पा सिंह व प्राचार्या डॉ० अंजली विक्रम सिंह ने सरस्वती प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलन कर किया। मुख्य अतिथि ने छात्राओं को टैबलेट वितरण करने के पश्चात् सम्बोधित करते हुए कहा की मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती रूबी प्रसाद युवाओं के डिजीटल सशक्तिकरण और उत्तर प्रदेश की बेहतर शिक्षा प्रणाली के लिए उत्तर प्रदेश सरकान ने माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में डिजी शक्ति योजना शुरू की है। इसी योजना के अन्तर्गत छात्रो को तकनीकी रूप से सशक्त बनाने के लिए सरकार ने छात्राओं को टैबलेट वितरित करने की योजना बनायी हैं। आगे उन्होने कहा की भारत तेजी से पूर्ण डिजीटलीकरण की ओर बढ़ रहा है। यह योजना छात्राओं के लिए शिक्षा के लिए नये द्वार खोलने के साथ-साथ नौकरी के अवसर भी देने में मदद करेगी। विशिष्ट अतिथि ने अपने सम्बोधन में कहा की यह टैबलेट छात्राओं को वेब और मोबाइल एप्प पर उपलब्ध विभिन्न शैक्षिक पाठ्यक्रम सामग्री तक पहुंचने उनकी रूचि के विभिन्न विषयो में गहन अध्ययन करने और दुनिया भर में विज्ञान प्रौद्योगिकी आज के क्षेत्र में विकास को सीखने में मदद करेगा। कार्यक्रम के अंत में महाविद्यालय की प्राचार्या ने कहा की यह योजना उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है। छात्राओं को इस टैबलेट से बेहतर शिक्षा प्राप्त होगी। उन्हाने ने आये हुए सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के मुख्य ट्रस्टी डॉ० अजय कुमार सिंह, डॉ० कैलाश नाथ, डॉ० मालती शुक्ला, अनीश, पंकज सिंह, कीर्ति, रश्मि, गरिमा व सभी शिक्षक तथा शिक्षणेत्तर कर्मी उपस्थित थे।