नौगढ़ के देवरी कला गांव के वनवासी बाढ़ से बेघर, नगवा बांध से पानी छोड़े जाने के बाद जंगल में शरण

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

चंदौली जिले के नौगढ़ तहसील स्थित देवरी कला गांव के वनवासी इन दिनों बाढ़ और लगातार बारिश से बुरी तरह प्रभावित हैं। नगवा बांध से पानी छोड़े जाने के कारण कर्मनाशा नदी उफान पर है, जिससे नदी किनारे बसे वनवासी परिवारों के घरों में पानी भर गया है। कच्चे मकानों के ढहने और सामान डूबने के बाद लोग अपनी जान बचाने के लिए घर छोड़कर जंगल में शरण लेने को मजबूर हो गए हैं।

लगभग 150 लोग, जिनमें महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग शामिल हैं, खुले आसमान के नीचे टेंट और तिरपाल डालकर किसी तरह दिन गुजार रहे हैं। ग्रामीणों के अनुसार, बाढ़ का पानी घरों में घुसने से बिस्तर, अनाज और कपड़े सहित दैनिक उपयोग का सारा सामान खराब हो गया है। खाने-पीने की कमी से स्थिति और गंभीर हो गई है।

दरोगा, सर्फी, जोखन, रामचंद्र, हरि, विजय, अशोक, नादे, छोटेलाल, भाई लाल, रामनरेश, रामजन्म और पिंटू सहित कई वनवासियों ने बताया कि उन्हें अब तक प्रशासन से कोई सहायता नहीं मिली है। उनके अनुसार, घरों में पानी भरने से खेतों में लगी फसलें भी बर्बाद हो गई हैं, जिससे उनका आर्थिक संकट और गहरा गया है। बच्चों और बुजुर्गों के लिए भोजन तथा पीने के पानी की गंभीर समस्या उत्पन्न हो गई है।

ग्रामीणों ने यह भी बताया कि सरकार और प्रशासन की ओर से उन्हें अब तक कोई राहत सामग्री, दवा या रहने के लिए सुरक्षित स्थान उपलब्ध नहीं कराया गया है। खुले आसमान के नीचे तिरपाल डालकर रहने के कारण बीमारियों के फैलने का खतरा बढ़ गया है।

वनवासियों ने जिला प्रशासन से तत्काल राहत सामग्री, भोजन और पुनर्वास की व्यवस्था करने की मांग की है।

Leave a Comment

1130
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?