कम्पोजिट विद्यालय की जमीन पर दबंग कर रहा कब्जा,निर्माण कार्य मे बाधा

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अमित मिश्रा

ग्राम प्रधान ने एसडीएम व बीएसए को सौप पत्र

ग्राम पंचायत अमौली के कम्पोजिट विद्यालय की जमीन पर अतिक्रमण का मामला

सोनभद्र। सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बार बार दिए जा रहे निर्देश के बावजूद जिला प्रशासन जमीनी विवाद को सुलझा पाने असफल नजर आता है। आज शासन के निर्देश पर आयोजित समाधान थाना दिवस पर सदर विकास खण्ड के अमौली ग्राम प्रधान द्वारा प्रार्थना पत्र दिया गया कि कम्पोजिट विद्यालय की जमीन पर एक दबंग व्यक्ति द्वारा कब्जा किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि विगत वर्ष 2023 में वि‌द्यालय की चहर दीवारी आंधी में गिर गई थी। वर्तमान में चहर दीवारी का निर्माण कराया जा रहा है वही बगल के काश्तकार नन्दू यादव पुत्र स्व.डंगर यादव द्वारा वि‌द्यालय की जमीन पर अवैध कब्जा किया गया है जिसको क्षेत्रीय लेखपाल द्वारा कई बार नापी कर पत्थरगड़ी करा दिया गया है। इसके बावजूद भी दबंग काश्तकार नन्दू यादव द्वारा भी स्वयं की जमीन को नपवाया गया है इसके बावजूद विद्यालय की जमीन छोड़ने के लिए तैयार नहीं है। इस तरह सरकारी कार्य में बाधा डाला जा रहा है।

वही क्षेत्रीय लेखपाल द्वारा बार बार मना करने के बाद भी काश्तकार नही मान रहे है ऐसी स्थिति में निर्माण कार्य कराने के लिए पुलिस फोर्स की जरूरत महसूस हो रही है जिससे निर्माण कार्य कराया जा सके।

ग्राम प्रधान ने बताया की मामले में सदर एसडीएम व बीएसए को पत्र देकर अवगत करा दिया गया है।


वही इस मामले में सदर एसडीएम ने बताया कि विद्यालय का मामला होने के नाते बीएसए द्वारा एप्लीकेशन अवगत कराया जाएगा तो जिस पर मामला दर्ज कर संबंधितों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।


वही बीईओ ने बताया कि मामला संज्ञान में आ गया है इसकी संबंधित अध्यापक द्वारा जानकारी लेकर उचित कार्रवाई कराई जाएगी।

Leave a Comment