



नौगढ़(चंदौली) में मंगलवार को एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना हुई, जिसमें नौगढ़ तहसील के पेशकार संतोष कुमार श्रीवास्तव घायल हो गए। वह अपनी बेटी के साथ मोटरसाइकिल से चकिया से नौगढ़ आ रहे थे, तभी एक खतरनाक मोड़ पर मोटरसाइकिल अनियंत्रित हो गई और सड़क पर पलट गई। इस हादसे में संतोष श्रीवास्तव के दाहिने हाथ की हड्डी टूट गई, लेकिन उनकी बेटी पूरी तरह सुरक्षित रही।
हादसे के बाद संतोष श्रीवास्तव दर्द से कराहते रहे, लेकिन उस समय वह मदद के लिए लिए कोई नहीं था। आखिरकार उन्होंने अपने बेटे गौतम को फोन किया, जो तुरंत मौके पर पहुंचे और अपने पिता को किसी तरह उठाकर बाइक से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौगढ़ लेकर पहुंचे। डॉक्टर ने हड्डी टूटने की पुष्टि की और बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल चंदौली रेफर कर दिया।
इस घटना की जानकारी मिलने पर तहसीलदार सतीश कुमार खुद अस्पताल पहुंचे और राजस्व विभाग की टीम को भेजकर पेशकार के इलाज की व्यवस्था कराई।