तहसीलदार की कार दुर्घटनाग्रस्त, बाल बाल बचे तहसीलदार

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

कौस्तुम केसरी”लकी”

नौगढ़ (चंदौली)। जिले के तहसील नौगढ़ में बुधवार को नौगढ़- चकिया मार्ग पर तहसील नौगढ़ के तहसीलदार सतीश सिंह का वाहन एक हादसे का शिकार हो गया। जिला मुख्यालय जा रहे तहसीलदार की बोलेरो गाड़ी, सड़क पार कर रहे पशुओं को बचाने के प्रयास में अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। इस हादसे में तहसीलदार बाल-बाल बच गए, जबकि उनका अर्दली नूर मोहम्मद गंभीर रूप से घायल हो गया।
आपको बता दें कि तहसीलदार सतीश सिंह अपने चालक राजू के साथ जिला मुख्यालय चंदौली जा रहे थे। जैसे ही वे लौवारी गांव के पास पहुंचे, सड़क पर अचानक आए पशुओं को बचाने की कोशिश में उनका वाहन अनियंत्रित हो गया और सड़क किनारे एक पेड़ से जा टकराया।हादसे में तहसीलदार का अर्दली नूर मोहम्मद को गंभीर चोटें आईं और उन्हें तुरंत प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। हादसे की सूचना मिलते ही थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल की जांच की।

Leave a Comment