नौगढ़ तहसील में 1 महीने से नहीं आ रहे तहसीलदार।

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

संवाददाता लकी केशरी

नौगढ़ (चंदौली)। तहसील में लगभग एक महीने से तहसीलदार की अनुपस्थिति से ग्रामीणों को बहुत परेशानी हो रही है। सतीश कुमार के ट्रांसफर होने के बाद सुरेश चंद शुक्ला नए तहसीलदार आए, लेकिन उनका डीएम साहब ने चकिया अटैच कर दिया, जिससे ग्रामीणों को अपने कामों के लिए चकिया जाना पड़ रहा है।

ग्रामीणों ने बताया कि तहसीलदार की अनुपस्थिति से उन्हें अपने जमीन संबंधी कामों के लिए बहुत परेशानी हो रही है। उन्हें चकिया जाना पड़ रहा है, जो कि बहुत दूर है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि तहसीलदार की नियुक्ति जल्द से जल्द की जाए, ताकि उन्हें अपने कामों के लिए परेशान न होना पड़े।

एडवोकेट विमलेश सिंह का कहना है कि तहसीलदार की अनुपस्थिति में सारे काम ठप पड़े हुए हैं जिससे ग्रामीण बहुत ही परेशान हो रहे हैं नौगढ़ तहसील से दूर दूर से ग्रामीण तहसील में अपना काम करने के लिए आ रहे हैं परंतु उनका काम नहीं हो पा रहा है यह सिलसिला लगभग 1 महीने से चल रहा है ऐसे में गरीब ग्रामीण क्या करें।

Leave a Comment

1140
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?