परिषदीय विद्यालयो के समय परिवर्तन को लेकर बीएसए को अध्यापको ने सौपा ज्ञापन

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अमित मिश्रा

सोनभद्र(उत्तर प्रदेश)। जनपद मे यूनाइटेड टीचर एसोसिएशन पदाधिकारी द्वारा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से मिल कर परिषदीय विद्यालयों के समय में परिवर्तन की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा और कहा कि विद्यालय के समय पर परिवर्तन बच्चो के हित के साथ ही अध्यापकों के लिए भी सहूलियत होगा।

इस संगठन जिला अध्यक्ष शिवम अग्रवाल ने बताया कि
वर्तमान समय में परिषदीय प्राथमिक वि‌द्यालयों का समय प्रातः 8:00 बजे से अपराह्न 2:00 बजे तक है। वर्तमान समय में जनपद में अत्यधिक धूप हो रही है तथा लू भी चल रही है जिसके कारण बच्चों को विद्यालय से वापस जाने में काफी धूप व लू का सामना करना पड़ रहा है। इसके साथ ही वर्तमान समय में जनपद में हीट वेव भी चल रही है, जिसके कारण विद्यालय के समय में परिवर्तन करने की जरूरत है जिससे बच्चों को विद्यालय आने जाने में सुविधा हो सके।


वही श्री अग्रवाल ने बताया कि बच्चों की समस्याओं को दृष्टिगत रखते हुए विद्यालय का समय प्रातः 7:30 से दोपहर 12:00 बजे तक करने का कष्ट करें जिससे बच्चों को विद्यालय में आने जाने में सुविधा हो सके।

इस दौरान अध्यापक विकास सिंह सहित अन्य लोग मौजूद रहे ।

Leave a Comment

903
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?