एमडीएम के लिए उप जिलाधिकारी की अध्यक्षता में टास्क फोर्स गठित

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में टास्क फोर्स की बैठक हुई संपन्न

मीरजापुर। तहसील सभागार लालगंज में टास्कफोर्स की बैठक शुक्रवार को संपन्न हुई। उपजिलाधिकारी गुलाब चंद्र ने सभी विभाग के अधिकारियों को बैठक में बताया कि मध्यान्ह भोजन मीनू के अनुसार बनाया जाएगा। जिसका निरीक्षण क्षेत्र में स्थित विद्यालयों का समय-समय पर किया जाएगा। बच्चों के भोजन में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए।निश्चित किए गए अधिकारी संबंधित विद्यालय का निरीक्षण करेंगे।

उन्होंने सीडीपीओ से आंगनबाड़ी केंद्रों पर वितरित होने वाले पोषाहार की जानकारी लिया। मिड डे मील जिन विद्यालयों में बनता है। वहां बच्चों को गुणवत्ता युक्त भोजन दिया जाएगा। बनाए गए मानक की जांच की जाती रहेगी। टास्क फोर्स टीम दोनों विकास खंडों में समय-समय पर मध्यान्ह भोजन की जांच करेगी। बताया कि जिन विद्यालय में मिड डे मील की गुणवत्ता नहीं पाई जाएगी उसके विरुद्ध कार्रवाई होगी। बताया कि टास्क फोर्स टीम निरंतर जांच करती रहेगी। खंड शिक्षा अधिकारी लालगंज शैलेंद्र त्रिपाठी ने विद्यालय वार जानकारी दिया।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉक्टर संजय सिंह ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की टीम मध्यान्ह भोजन की जांच दिशा निर्देश के अनुसार करती रहेगी।

बैठक में आपूर्ति निरीक्षक विनोद तिवारी, सीडीपीओ अरुण लता सिंह, जॉइंट बीडीओ राम श्री, खंड शिक्षा अधिकारी हलिया प्रकाशचंद यादव आदि मौजूद रहे।

Leave a Comment