सूरजपाल ऊर्फ भोले बाबा कासगंज आश्रम पहुंचे।

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

कासगंज (उत्तर प्रदेश)। सूरजपाल ऊर्फ भोले बाबा कासगंज जनपद क़े अपने बहादुर नगर क़े आश्रम मे भारी लाव लस्कर क़े साथ पहुंचे।

बहादुर नगर सूरजपाल ऊर्फ भोले बाबा का है पैतृक गांव।
यही से पहला आश्रम बनाकर सूरजपाल भोले बाबा ने अपने सत्संग क़े साम्राज्य का 26 साल पहले किया था शुभारम्भ।

भोले बाबा क़े साथ बड़ी संख्या मे उनके भक्त आश्रम मे मौजूद।

भोले बाबा क़े सेवादारों ने कासगंज क़े पटियाली क़े उप जिला अधिकारी व थाना पटियाली से मांगी थी आश्रम मे आने की अनुमति व पुलिस फ़ोर्स भी मांगी थी।
लेकिन कासगंज जिला एवं पुलिस प्रशाशन ने भोले बाबा को कासगंज क़े बहादुर नगर आश्रम मे आने और कार्यक्रम करने की अनुमति नहीं दी।
अनुमति न देने क़े बाद भी भोले बाबा कासगंज क़े अपने आश्रम मे पहुंचे और बड़ी संख्या मे आश्रम पहुंचे भक्तों से कर रहे हैं मुलाक़ात।

Leave a Comment