Search
Close this search box.

थाना स्तर पर ही फरियादियों की शिकायतो का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करें:पुलिस अधीक्षक

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अमित मिश्रा

जनता दर्शन में आए फरियादियों की एसपी ने सुनी समस्या

समस्त राजपत्रित पुलिस अधिकारियों व थाना प्रभारियों द्वारा कार्यालय व थानों पर सुनी जा रही जन शिकायतें

सोनभद्र(उत्तर प्रदेश)। जनपद के सभी थानाध्यक्ष जनता की समस्याओं का समाधान थाना स्तर पर ही करने का कार्य करने अनावश्यक कोई भी फरियादी जनपद मुख्यालय आकर हैरान परेशान न हो। उक्त बातें पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने प्रतिदिन की भांति जनसुनवाई के दौरान सम्बन्धितों को निर्देश दिया।

पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा द्वारा जनता दर्शन में आये फरियादियों की शिकायतों को पुलिस लाइन स्थित कार्यालय में सुना गया। जनसुनवाई के दौरान प्राप्त शिकायतों के शीघ्र एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के लिए सम्बन्धित को आदेशित किया गया।

जनपद के सभी थाना प्रभारियों को सचेत किया गया कि जनसुनवाई व महिला हेल्पडेस्क को और अधिक प्रभावशाली बनाये ताकि शिकायतकर्ता को अनावश्यक रूप से अपने थाने से पुलिस अधीक्षक कार्यालय आने की आवश्यकता न हो। इसके साथ ही निर्देशित किया गया कि जिस समस्या का समाधान थाना स्तर से हो सकता है उनका समाधान थाना स्तर पर ही समयबद्ध, गुणवत्तापूर्ण निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर कराना सुनिश्चित करें।


जनपद के समस्त राजपत्रित अधिकारीगण व थाना प्रभारियों द्वारा कार्यालय व थाना पर जनसुनवाई करते हुए प्राप्त जन शिकायतों का त्वरित निस्तारण सुनिश्चित कराया जा रहा है।

Leave a Comment

362
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

News Express Bharat