



अमित मिश्रा
आतंकवाद के प्रतीकात्मक स्वरूप की चप्पल से किया पिटाई
सोनभद्र(उत्तर प्रदेश)। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में विन्ध्य कन्या पीजी कालेज की छात्राएं व स्टॉफ ने काली पट्टी बांधकर रैली निकाल कर उक्त घटना पर अपना आक्रोश व्यक्त किया तथा सरकार से पीड़ितों के लिए न्याय की मांग किया।
इस दौरान कालेज की प्राचार्या डॉ० अंजली विक्रम सिंह ने
अपना आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि इस तरह की घटनाओं का मुँहतोड़ जवाब देना होगा अन्यथा इसी तरह बेकसूरों को अपनी जान गंवानी पड़ेगी।
वही भाजपा महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष पुष्पा सिंह तथा
जिला संयोजिका (एक राष्ट्र एक चुनाव) डॉ० रचना तिवारी, नगर पालिका अध्यक्ष रूबी प्रसाद, कुसुम शर्मा आदि ने भी घटना को लेकर शोक संवेदना व्यक्त करते हुए आक्रोश व्यक्त किया।
इस अवसर पर महाविद्यालय के चीफ ट्रस्टी डॉ० अजय कुमार सिंह, डॉ० कैलाश नाथ, डॉ० मालती, डॉ० अरूणेन्द्र संदल, विनीता,कीर्ति, पंकज, अनीश आदि उपस्थित रहें।