वीरेंद्र कुमार
विंढमगंज (सोनभद्र)। थाना क्षेत्र के अंतर्गत बुटबेढवा ग्राम पंचायत के आदर्श नगर में स्थित ऐरिस्टो ऐकैडमी विद्यालय में आज खेल प्रतियोगिता का समापन बतौर मुख्य अतिथि नायब तहसीलदार ओ पी सिंह व ज्ञानेंद्र कुमार ने विनर और रनर को शील्ड तथा अन्य खिलाड़ियों को गोल्ड, सिल्वर मेडल पहनाकर सम्मानित देकर किया।
बीते एक सप्ताह से विद्यालय प्रांगण में विद्यालय के प्रधानाचार्य शाइस्ता इकबाल व मैनेजर मकबूल के नेतृत्व में शिक्षकों के अथक प्रयास से खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया था। विद्यालय में पढ़ने वाले छात्र व छात्राओं के द्वारा प्रतिदिन खेलकूद में प्रतिभाग करते रहे। आज समापन के मौके पर मुख्य अतिथि नायब तहसीलदार ओपी सिंह ने खेलकूद प्रतियोगिता में प्रतिभा लिए छात्र व छात्राओं के संबोधन में कहा कि स्वस्थ शरीर में ही स्वास्थ शिक्षा का निवास होता है विद्यालय परिवार के द्वारा शिक्षण कार्य करने के साथ-साथ समय-समय पर खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन करके बच्चों के शारीरिक विकास में बहुत बड़ा योगदान दे रहे हैं इसी तरह से नित्य विद्यालय में बच्चों को शिक्षा दे रहे गुरुजन अगर लगन व पूरी निष्ठा के साथ शिक्षण कार्य करते रहेंगे, तो आने वाले दिनों में विद्यालय अपना नाम अवश्य रोशन करेगा जब विद्यालय का नाम रोशन होगा तो इलाके का भी नाम रोशन अवश्य होगा।
पूरे खेलकूद प्रतियोगिता में आज जूनियर ग्रुप में विनर आयुष, रनर नवल किशोर, बैडमिंटन छात्र सिंगल में विनर संदीप कुमार, रनर नैतिक कुमार, छात्रा में रीना अंसारी विनर रीना अंसारी, रनर वैष्णवी कुमारी, वॉलीबॉल में विनर येलो हाउस और रनर रेड हाउस, लॉन्ग जंप छात्र में विनर नावेद अंसारी व प्रांशु, छात्रों में काव्य कुमारी, कबड्डी छात्रों में विनर रेड हाउस रनर पीला हाउस, लड़कों में विनर ब्लू हाउस रनर ग्रीन हाउस, खो खो में विनर पीला हाउस रनर रेड हाउस, फ्रॉग रेस में अन्याय ,राहुल कुमार एचडी अल्ताफ को मेडल देकर के छात्र व छात्राओं का उत्साहवर्धन किया गया है इस मौके पर ग्राम प्रधान तारा देवी मकसूद, चंद्र प्रकाश सहित विद्यालय के समस्त शिक्षक गण मौजूद रहे।