नए साल के पूर्व अश्लील मैसेज भेजना पड़ा महंगा 28 वर्षीय युवक को जेल भेजा गया
संवाददाता लकी केशरी
नौगढ़ (चंदौली)। तहसील के चकरघट्टा थाना क्षेत्र में एक युवक को अपनी अश्लील हरकतों का खामियाजा भुगतना पड़ा। 28 वर्षीय सूरज नामक युवक ने एक किशोरी को लगातार अश्लील मैसेज भेजकर परेशान कर रहा था। परिजनों ने पहले लोग क्या बोलेंगे की बदनामी के डर से मामले को टालने की कोशिश की, लेकिन जब सूरज ने नए साल के एक दिन पहले 31 दिसंबर को भी अश्लील संदेश भेजा, तो परिजनों ने पुलिस से संपर्क किया।
पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की और सूरज को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इस कार्रवाई से गांव के लोगों ने राहत की सांस ली और किशोरी को न्याय मिला। यह घटना एक सख्त संदेश देती है कि ऐसे “मजनू” अब ज्यादा दिन नहीं बच पाएंगे। गांव वालों का कहना है कि ये नया साल किशोरी और उसके परिवार के लिए सुकूनभरा साबित हुआ, जबकि सूरज के लिए जेल का नया पता लेकर आया।