वीरेंद्र कुमार
विंढमगंज (सोनभद्र) । थाना क्षेत्र अंतर्गत हरनाकछार में श्री रामचरितमानस नवाह पारायण महा विष्णु यज्ञ का आयोजन 1 मार्च से होगा जिसे लेकर हारना कछार स्थित शिव मंदिर के प्रांगण में एक महत्वपूर्ण बैठक महायज्ञ को सफल बनाने हेतु आहूत की गई।
मालिया नदी के तट पर स्थित शिव मंदिर के प्रांगण में श्री महंत मनमोहन दास के कृपा पात्र वेद महात्मा ब्रह्मचारी के तत्वाधान में यज्ञ को आयोजित करने का निर्णय लिया गया जिसके अंतर्गत श्री रामचरितमानस नवाह परायण श्रीमद् भागवत पारायण श्री रुद्राभिषेक श्री दुर्गा सप्तशती पाठ श्री अखंड हरी कीर्तन अयोध्या काशी झांसी के विद्वानों द्वारा कथा प्रवचन भी होगा हारना कछार स्थित महाकालेश्वर मंदिर के प्रांगण में सम्मानित जनों एवं एवं जन समुदायों के सम के समक्ष इस महायज्ञ को सफल बनाने हेतु एक समिति भी गठित की गई ।
समिति ने अध्यक्ष पद पर पूर्व प्रधान यदुनाथ प्रसाद यादव, प्रधान प्रतिनिधि निरंजन सोनी,यदुनाथ प्रसाद यादव, कृपा शंकर कुशवाहा ग्राम प्रधान घीवही नामित किए गए है।
कोषाध्यक्ष रूपचंद यादव,देव कुमार गुप्ता, हीरामनी यादव,उपेन्द्र कुमार गुप्ता तथा उमेश यादव को बनाया गया है।वहीं संरक्षक मंडल में श्याम नारायण सोनी,नरेश विश्वकर्मा, मंगला प्रसाद गुप्ता, बंशीधर भारती, सूरजदेव यादव,दिनेश यादव,सन्तोष कुमार यादव,अभिषेक प्रताप सिंह,पवन कुमार नामित किए गए है।
यज्ञ समिति ने बताया कि महायज्ञ की सुरुआत माघ शुक्ल प्रतिप्रदा शनिवार 1 मार्च 2025 को कलश यात्रा के साथ होगी।माघ पक्ष द्वितीय रविवार 2 मार्च 2025 को पंचांग पूजन माघ शुक्ल शुक्ल चतुर्थी शुक्रवार 3 मार्च 2025 को अरणी मंथन अग्नि स्थापन तथा हवन प्रारंभ तथा माघ शुक्ल दशमी रविवार 9 मार्च 2025 को पूर्णाहुति, विसर्जन, प्रसाद वितरण व ब्राह्मण भोजन कराया जाएगा।