अमित मिश्रा(8115577137)
शिविर में संचारी रोगों यथा मलेरिया, डेंगू, डायरिया इत्यादि के रोगी चिन्हित एवं उपचारित किये जायेगें
जनपद के समस्त ब्लाकों में आयोजित होगा विशेष स्वास्थ्य शिविर
सोनभद्र। जनपद में नेटवर्क विहीन 42 गांवो में संचारी रोगों मलेरिया , डेंगू व डायरिया इत्यादि के रोगी को चिन्हित एवं उपचारित करने कार्य किया जाएगा। उक्त बातें मुख्य चिकित्साधिकारी डॉक्टर अश्वनी कुमार ने बताया।
उन्होंने बताया कि जनपद के नेटवर्क विहीन गांवो को प्राथमिकता के तौर पर ब्लाक अधीक्षक व प्रभारी चिकित्साधिकारी की अध्यक्षता में स्वास्थ्य टीम का गठन कर विशेष स्वास्थ्य शिविर आयोजित करने की योजना है। ऐसे स्थानों पर प्रायः नेटवर्क की अनुपलब्धता के कारण सम्बन्धित ग्रामों के निवासियों के द्वारा आवश्यकता पड़ने पर समय से सूचना प्राप्त नही करायी जाती है।
स्वास्थ्य विभाग के द्वारा ऐसे क्षेत्रों का चिन्हीकरण किया गया है। सुदूरवर्ती ग्रामों में प्रायः नेटवर्क की समस्या रहती है। ऐसे ग्रामों में पूर्व में ही स्वास्थ्य टीम भेजकर ग्रामवासियों को स्वास्थ्य सुविधाएं मुफ्त में प्रदान की जायेगी। स्वास्थ्य टीम में एक चिकित्सक एक फार्मासिस्ट एक लैब टेक्नीशियन तथा एक वार्ड ब्वाय की ड्यूटी लगायी गयी है। जिसके द्वारा जॉच एवं उपचार की तत्काल व्यवस्था सुनिश्चित की जायेगी।
जनपद में चिन्हित क्षेत्रों के अन्तर्गत ककराही ब्लाक में 02 क्षेत्र कुरूहुल एवं खटलहियां घोरावल में 04 क्षेत्र उम्मा, तेन्दूहार, कन्हारी एवं मूर्तिया, चोपन ब्लाक में 07 क्षेत्र जूगैल, टापू , परसोई, चांचीकला, नकतवार, बागेसोती एवं सतद्वारी है। वही नगवां ब्लाक में 07 क्षेत्र सुअरसोत, माँची, नगवां, दरेव, देवहार, पल्हारी एवं बसुहारी, म्योरपुर विकास खण्ड में 06 क्षेत्र पाटी, झीलों, अदरबुड़वा, असनहर, खजूरा, जोगेन्द्रा। बभनी विकास खण्ड में 07 क्षेत्र रनदहटोला, धनवार, गोहडा, लाम्बी, जिगनहवा, बिछियारी, नगवाटोला , दुद्धी विकास खण्ड में 06 क्षेत्र करहिया, धूमा, हथवानी, बहेराडोल, डाला एवं पीपरखाड़ , चतरा विकास खण्ड में 03 क्षेत्र के सोडर, करमाव भीतरी, धर्मदासपुर में विशेष चिकित्सकीय टीम भेजकर स्वास्थ्य शिविर लगाया जायेगा।
नेटवर्क विहीन क्षेत्रों में मलेरिया, डेंगू, सिकल सेल एनिमिया इत्यादि की जांच की जायेगी, साथ ही समस्त प्रकार के रोगियों को उपचारित किया जायेगा। शिविर के अन्तर्गत उपस्थित ग्राम वासियों को आशा के द्वारा स्वास्थ्य सम्बन्धी समस्याओं के प्रति जागरूक किया जायेगा। साफ-सफाई व्यक्तिगत स्वच्छता हाथ धोने इत्यादि के लिए प्रेरित किया जायेगा। डायरिया की रोकथाम के लिए ओआरएस निर्माण की विधी क्लोरीन टैबलेट के उपयोग की विधी बताने के साथ ही आवश्यकता पड़ने पर जिंक की गोली का वितरण भी किया जायेगा।