



अमित मिश्रा
सोनभद्र। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ-एनटीपीसी परिसर शक्तिनगर, सोनभद्र “राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई प्रथम एवं तृतीय” के तत्वावधान में सात-दिवसीय विशेष शिविर दिन-रात का शुभारंभ मगलवार को प्रात: चिल्काडांड पंचायत भवन में हुआ। शिविर का उद्धाटन चिल्काडांड ग्राम प्रधान हीरालाल द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। अपने सम्बोधन में ग्राम प्रधान ने समाज सेवा को मानव धर्म का सारतत्व बताया। सामाजिक जागरूकता से अनेक चुनौतियों के समाधान पर बल देते हुए आपने इस कार्य में एनएसएस स्वयंसेवकों का आह्वान किया। प्रस्तावित आयोजन में आपने सभी स्वयंसेवकों का स्वागत किया और सात दिवसीय शिविर के आयोजन के लिए हरसंभव सहयोग का आश्वासन भी दिया। शिविर में मुख्य अतिथि सहित सभी सहभागियों का स्वागत डॉ विनोद कुमार पाण्डेय कार्यक्रम अधिकारी इकाई-तृतीय ने किया। अपने स्वागत भाषण में डाॅ पाण्डेय ने सात-दिवसीय विशेष शिविर दिन-रात की कार्य योजना पर विस्तार पूर्वक प्रकाश डाला। कार्यक्रम में अनेक स्वयंसेवकों ने एनएसएस के उद्येश्य प्राप्ति के लिए अपने विचार व्यक्त किये। उद्घाटन सत्र के प्रति सभी सहयोगियों का धन्यवाद ज्ञापन डाॅ प्रभाकर लाल कार्यक्रम अधिकारी इकाई-प्रथम ने किया। स्वयंसेवक अभिषेक द्विवेदी ने एनएसएस संकल्पपत्र का बाचन किया। विशाल कुमार, हिमांशु, पूनम, अनामिका, गरिमा, रानू, आर चित्रा, ज्योति का इसमें सराहनीय योगदान रहा। ज्ञात हो कि प्रस्तुत कार्यक्रम 04/ से 10/03/ तक इकाई-प्रथम के 50 और इकाई-तृतीय के 50 स्वयंसेवकों के दिन-रात सहभाग से चिल्काडांड ग्राम में सम्पन्न होना है। प्रथम दिन के कार्यक्रम में डॉ छोटेलाल प्रसाद, डॉ मनोज कुमार गौतम, डॉ ओमप्रकाश यादव, मनिंदर कुमार डिसूजा, प्रशांत कुमार विश्वकर्मा, अमित कुमार सिंह ने सभी गतिविधियों में सहभाग किया और स्वयंसेवकों का उत्साहवर्धन किया।