सपाइयों नें स्व0 लोक बंधु राज नारायण की मनाई पुण्यतिथि

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अमित मिश्रा

सोनभद्र। मंगलवार को समाजवादी पार्टी जिला अध्यक्ष राम निहार यादव ने बताया कि भारतीय राजनीति के कबीर स्व0 लोक बंधु राज नारायण की पुण्यतिथि जिला पार्टी कार्यालय सोनभद्र पर मनाते हुए उनके चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए शत-शत नमन किया गया । संगोष्ठी को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी जिला अध्यक्ष राम निहोर यादव ने कहा कि भारतीय राजनीति के कबीर लोक बंधु राज नारायण एक ऐसे राजनीतिज्ञ थे उन्होंने अपने जीवन काल में सत्ता के लिए कभी राजनीति नहीं किया राजनारायण एक नाम नहीं इतिहास है। उदार समाजवादी नेता थे । राज नारायण जी हमेशा आम आदमी का हित चाहते थे । जनता के हित के लिए उन्होंने आजीवन संघर्ष किया । स्वार्थी तथा सत्ता उन्मुखी सियासी धारा को जिस तरह से उन्होंने परोपकारी राजनीतिक दरिया के रूप मे परिणत करने की भगरिथ कोशिश की उसी के बल पर जम्हूरि इतिहास में उन्होंने अपना नाम स्वर्णक्षरों में अंकित कर लिया । संगोष्ठी में मुख्य रूप से अशोक पटेल अनिल प्रधान संतोष यादव विष्णु कुशवाहा शौर्य त्रिपाठी मनोज यादव के साथ दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे ‌।

Leave a Comment

559
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

आप हर छोटी बड़ी खबर देखने के लिए हमारी News website / News portal. www.newsexpressbharat.in और youtube @newsexpressbharat1 चैनल को सब्सक्राइब" करें, लाइक" करें, शेयर" करें, खबरों के लिए संपर्क करें।