अमित मिश्रा
0 थानों व चौकिया पर आए हुए फरियादियों के फरियादो के निस्तारण पर होगा विशेष फोकस
0 हीरोइन गाजा पशु तस्करी पर लगाया जाएगा अंकुश संबंधित पर होगी कार्रवाई
0 जिले के थानों पर आईजीआरएस के संबंधित मामलों तुरंत निस्तारण के होंगे निर्देश
सोनभद्र। नवागत पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस लाइन चुर्क सभागार में प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से पत्रकारों से वार्ता किया बताया कि अपराध नियंत्रण एवं सांप्रदायिक सौहार्द बनाए
रखने को नवागत एसपी अशोक कुमार मीणा ने अपनी पहली
प्राथमिकता बताया। इसके अलावा समस्याओं का जनसुनवाई
कर शत प्रतिशत निपटारा करना होगा। अपराध के प्रति जीरो
टालरेंस की नीति रहेगा। वही महकमें में अनुशासन व जनता
से व्यवहार सुधार की बात पर जोर देने की बात कहीं एवं
जिले की स्थिति को जाना। स्थानांतरण होने के बाद मूल रूप से राजस्थान के टोंक
निवासी पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा को जिले में
भेजा गया है। शुक्रवार को नवागत एसपी ने कार्यभार
संभाले।उन्हों ने बताया कि सर्व प्रथम पुलिस लाइन स्थित कार्यालय में
फरियादियों से मिले। दोपहर डेढ़ बजे पुलिस लाइन सभागार
में मीडिया से रूबरू हुए। बताया कि 2015 बैच के
आईपीएस अफसर मैरीन इंजिनियरिंग डिग्रीधारक है। उन्होंने
बताया कि शाहजहाँपुर एसपी से स्थानांतरित होकर सोनभद्र
आये है। वही इससे पहले वे सहारनपुर में एसपी ग्रामीण,
फर्रुखाबाद और फतेहगढ़ में बतौर एसपी तैनात रहे है। एसपी
के रूप में उन्हें वर्ष 2020 में फर्रुखाबाद में पहली तैनाती
मिली थी। वही 23 जून 2023 को उन्हें शाहजहांपुर एसपी
के रूप में तैनात किया गया था। उन्होंने अपराध नियंत्रण,
सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखना, महिला अपराध पर नियंत्रण
बनाए रखना उनकी पहली प्राथमिकता है।