विस्थापित कालोनियो में व्याप्त समस्याओ का जल्द कराये निस्तारण: सांसद

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अमित मिश्रा

सोनभद्र(उत्तर प्रदेश)। समाजवादी पार्टी के सांसद छोटेलाल सिंह खरवार ने एनटीपीसी रिहन्द के विस्थापितों के लिए बनी तीनों पुर्नवासित कालोनीयों बीजपुर डोड़हर, सिरसोती में व्याप्त समस्याओ पर गहरी नाराजगी जताया और जल्द ही टीएसी विभाग द्वारा लाईट, नाली, रोड, व झाड़ीयों, की साफ सफाई कि व्यवस्था कराने का निर्देश एनटीपीसी प्रबंधन को दिया। इसके साथ ही डोड़हर ग्राम पंचायत में बने पुनर्वास गेट को करोना काल दिखा कर बन्द किया गया है को तत्काल आम जनता के लिए खोला जाये। ग्राम पंचायत बीजपुर पुनर्वास प्रथम में एनटीपीसी द्वारा दो सामुदायिक शौचालय का निर्माण कराया गया था जो बन्द क्षतिग्रस्त हो गया है का नवनिर्माण कराया जाय। बीजपुर पुनर्वास प्रथम के मध्य के नाले पर 400 मीटर पक्की नाली निर्माण कार्य कराया जाय।इसके साथ ही परियोजना में कार्यरत श्रमिकों के दोपहिया वाहन शेड का निर्माण कराया जाय। विस्थापित कालोनीसिरसोती पुनर्वास 3 में जल भराव के कारण कई मकानों में जल भराव एवं कई मकान टूट कर गिर गया जिसका समाधान कराने का निर्देश एनटीपीसी प्रबंधन और जिलाधिकारी को दिया है।

इसके साथ ही सांसद ने बकरीहवाँ से बीजपुर मुख्य मार्ग,  कोन- कचनरवा मार्ग और अनपरा से शक्तिनगर मार्ग को डीएमएफ से नवनिर्माण कराया जाने को लेकर रविवार को जिलाधिकारी से मुलाकात कर पत्र के माध्यम से अवगत कराया है।

Leave a Comment

1134
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?