ग्राम चौपाल में जनता की समस्याओं के समाधान के लिए अधिकारियों को दिया निर्देश
गोंडा। जिले की जिलाधिकारी नेहा शर्मा द्वारा ग्रामीणों की समस्याओं को सुनकर उनके ही ग्राम पंचायत में समाधान करने का एक अनोखा तरीका अपनाया गया है। जिला अधिकारी नेहा शर्मा ग्राम चौपाल कार्यक्रम में जमीन पर जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठकर जनता की समस्याएं सुन रही है और मौके पर जनता की समस्याओं का निस्तारण भी कराया जा रहा है।
जमीन पर बैठकर जनता की समस्याओं को अधिकारियों के साथ सुनकर निस्तारण करते जिला अधिकारी नेहा शर्मा का एक वीडियो भी सामने आया है। जिसमें डीएम जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ जमीन पर बैठकर जनता की जन समस्याएं सुन रही है।
आज झंझरी विकासखंड के 6 ग्राम पंचायतों बनवरिया,पूरे शिवा बख्तावर,मथुरा चौबे, कपूरपुर, मुसौली और पथवलिया में ग्राम चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने ग्राम पंचायत चौपाल में जनता की समस्याओं को सुनकर के अधिकारियों को निस्तारण करने के निर्देश दिए हैं।
इस ग्राम चौपाल में जिला अधिकारी समेत जिला स्तरीय सभी अधिकारी मौजूद रहे।