श्याम महोत्सव, खाटू बाबा के भक्ति में जमकर झूमे भक्त।

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

वीरेंद्र कुमार

विंढमगंज (सोनभद्र) । थाना क्षेत्र के सलैयाडीह स्थिति कल्याण मंडप के प्रांगण में बीते शनिवार की रात श्याम महोत्सव का आयोजन किया गया। देर शाम भव्य शोभायात्रा बाजार में भ्रमण के साथ सैकड़ों महिला-पुरुष डीजे की धुन पर जमकर थिरक रहे थे। जगह-जगह पुष्प व इत्र की वर्षा भी हो रही थी। पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया था।

लोग बाबा के दर्शन-पूजन कर रहे थे। शोभायात्रा कल्याण मंडप पहुंचने के बाद भक्ति जागरण शुरू हुआ। सैकड़ों की संख्या में मौजूद महिलाओं और पुरुषों ने जमकर भक्ति रस का पान किया। महोत्सव में आए कलाकारों ने एक से बढ़कर एक गीत प्रस्तुत किया।कोलकाता से आए विकास अग्रहरि ने ‘हारे के सहारे श्याम हमारा‘ ने लोगों की जमकर वाहवाही लूटी। झारखंड से आई श्वेता अग्रवाल ने भी सुंदर भजन सुनाए मौजूद महिला-पुरुष जमकर थिरके।

जय श्याम, जय श्रीश्याम के नारों से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया। भंडारे के आयोजन में अनेक प्रकार के व्यंजन प्रसाद रुप वितरण किया गया ।

इस मौके पर सुनील गुप्ता, शिव अग्रवाल, लट्टू अग्रहरि, रूपेश केशरी, आंनद जायसवाल, पप्पू जायसवाल, अमित केशरी, नंदु विश्वकर्मा, नंदलाल केसरी, राजू जायसवाल, अविनाश अग्रवाल,संजय गुप्ता, मोनू केसरी,

नंदकिशोर गुप्ता,संजय अग्रवाल, उदय जायसवाल, संतोष जायसवाल, विकास जायसवाल, शालू जायसवाल नितू केशरी, नेहा जायसवाल, मनिषा गुप्ता, पुजा देवी, ज्योति केशरी आदि मौजूद थे।

Leave a Comment

539
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

आप हर छोटी बड़ी खबर देखने के लिए हमारी News website / News portal. www.newsexpressbharat.in और youtube @newsexpressbharat1 चैनल को सब्सक्राइब" करें, लाइक" करें, शेयर" करें, खबरों के लिए संपर्क करें।