नौगढ़ बाजार में फेक यूपीआई (UPI) ऐप से कर रहे हैं फ्रॉड दुकानदारों को हो रहा है नुकसान।
संवाददाता लकी केशरी
नौगढ़ (चंदौली)। बाजार में फ्रॉड करने वाले गिरोह ने दुकानदारों को निशाना बनाना शुरू कर दिया है। यह गिरोह भोले-भाले लोगों को फेक यूपीआई एप का इस्तेमाल करके दुकानदारों को ठग रहा है।
आपको बता दे की हाल ही में बेचन केशरी जिनका जूता चप्पल की दुकान हैं 1950 रुपए का फ्रॉड हुआ है। इसके अलावा राधे केशरी का भी 4000 के आसपास का पैसा इसी तरीके से फ्रॉड हुआ था।
फ्रॉड करने वाले दो बाइक सवारों का सीसीटीवी कैमरे में बाइक समेत दो लोग दिखे हैं। ये दोनों फ्रॉड करके भाग रहे थे, लेकिन अभी तक उनका पता नहीं चल सका है।
यह फेक एप फोन पे और गूगल पे जैसा ही दिखता है, फ्रॉड करने वाले आपके दुकान पर आकर आपका QR पहले ही स्कैन कर लेते हैं जिससे उनको आपकी दुकान का नाम या आपका नाम पहले ही पता चल जाता है और फेक फोन पे और गूगल पे ऐप से फेक स्क्रीनशॉट बनाकर आपको दिखा देते हैं जिससे दुकानदारों को लगता है कि ग्राहक ने पैसे भेज दिए हैं। लेकिन वास्तव में यह एक जाल साज है, जिसमें ग्राहक दुकानदार को सुनिश्चित करता है कि पैसे भेज दिए गए हैं, जबकि वास्तव में ऐसा नहीं होता है।
दुकानदारों को सावधान रहने की आवश्यकता है, खासकर जब कोई ग्राहक नगद पैसे या सामान की मांग करता है। दुकानदारों को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि ग्राहक ने वास्तव में पैसे भेजे हैं या नहीं। इसके लिए दुकानदार अपने मोबाइल में मैसेज चेक कर सकते हैं या बैंक खाते में पैसे आने की जांच कर सकते हैं।
इसके अलावा, दुकानदारों को अपनी दुकान पर क्यू आर कोड (QR code) साउंड बॉक्स लगवाने की सलाह दी जाती है, जिससे पैसे आते ही साउंड बॉक्स से दुकानदार को पता चल सके।