



अमित मिश्रा
0 सोनभद्र के लाल ने जिले का नाम किया रोशन
0 एशिया से केवल तीन डाक्टरों का चयन हुआ।
0 जापानी सोसाइटी एंडोस्कोपिक सर्जरी में राबर्ट्सगंज के डॉ0 प्रशांत शुक्ला हुए शामिल
सोनभद्र । मन में अगर हौसला और दिल में जुनून हो तो कामयाबी के हर रास्ते इंसानों के लिए खुले रहते है। जी हा! बात कर रहे है राबर्ट्सगंज कस्बा स्थित एंडोस्कोपिक सर्जन डॉ प्रशांत शुक्ला की जो सोनभद्र जनपद के निवासी हैं। पिछड़े जनपद में जहाँ कम संसाधनों में दृढ़ संकल्प और अथक प्रयासों से एक ऐसा मुकाम हासिल किया जो भारत हो नहीं विदेशों में भी परचम लहरा दिया जो जापानी सोसाइटी एंडोस्कोपिक सर्जरी के संयुक्त फेलोशिप में भाग लिया, जिसमें एशिया से केवल तीन डाक्टरों का चयन हुआ । इस फेलोशिप का मुख्य उद्वेश्य जापान और एशिया में इंडोस्कोपिक सर्जरी का कौशल विकास करना है। इस सफलता का श्रेय उन्होंने अपने दादा सोनभद्र न्यायालय के प्रथम अधिवक्ता पंo रामधनी शुक्ला और पिता स्वo प्रेम प्रकाश शुक्ला को दिया । इतना ही नहीं डॉक्टर प्रशांत शुक्ला जो अपनी चिकित्सा सेवा कई जगहों पर दिए। उनकी इस लगन मेहनत ने साबित कर दिया कि कड़ी मेहनत और सही दिशा में प्रयास करने से कोई भी सपना साकार किया जा सकता है। एमबीबीएस की डिग्री प्राप्त करने के बाद वह अपने सपनो को और ऊंचाइयों तक ले जाने के लिए सेवा और उपचार से न केवल बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की बल्कि चिकित्सा क्षेत्र में नवाचार के नए आयाम भी जोड़े। बातचीत में उन्होंने बताया कि मेरा सपना हमेशा से अपना परिवार अपनें शहर और अपनें देश में सेवा करना है।