अजीत
प्रतापगढ़(उत्तर प्रदेश)। हर माता-पिता का ख्वाब होता है कि उसकी बेटी का रिश्ता अच्छे कुल- खानदान में हो ,इस ख्वाब को पूरा करने के लिए वह अपनी जमा पूंजी तक ख़र्च कर डालता है लेकिन जब उसके ख्वाब सिर्फ इसलिए टूट जाये कि उसका दामाद सात फेरे लेने से पहले ही शराब के नशे धुत है तो सोचिए ऐसे मां-बाप पर क्या बीती होगी कि वह किसको अपनी बेटी सौपने जा रहा है जो खुद अपने पैरो पर खड़ा नही हो सकता।
ऐसा ही मामला जनपद में सामने आया जहाँ अपने शादी के दिन शराब का नशा करना दूल्हे को भारी पड़ा गया। दूल्हा और उसके पिता को कन्या पक्ष के लोगों ने बनाया बंधक बना लिया तो रात भर जमकर हंगामा होता रहा। घरातियों ने नशे में टली दूल्हा और उसके पिता को 18 घंटे तक दुल्हन के घर बंधक बनाये रखा।
नशे की हालत में द्वारचार पर पहुंचे दूल्हा को देख दुल्हन और उनके परिजनों ने शादी से इनकार कर दिया। ताजा मामला कंधई थाना क्षेत्र के बक्शीडीह गांव निवासी संजय पुत्र राम दास ने अपनी बेटी की शादी करनपुर खुजी गांव निवासी अनीश पुत्र जीतलाल के साथ तय की थी।
सोमवार की शाम जैसे ही बारात पहुंची वहां इस बात को लेकर हंगामा होने लगा की दूल्हा ने जबरदस्त शराब पी रखी है,लड़की के पक्ष के लोगों ने दोनों लोगों को बंधक बना लिया। इसी बीच मामले की सूचना पुलिस को दी गई तो मौके पर पहुंची पुलिस ने घण्टो दोनों पक्षों में समझौता कराने का प्रयास किया लेकिन बात बिगड़ गई।
कन्या पक्ष के लोगों ने शादी से इनकार कर दिया और बारातियों को खाना खिलाकर वापस भेज दिया, लड़के और उसके पिता को बंधक बना लिया। मंगलवार दोनों पक्षों के लोग जमा हुए काफी देर तक पंचायत चलती रही। लड़की पक्ष वालों की मांग थी कि शादी के दौरान जो भी इंतजाम किए गए हैं उसका पैसा वर पक्ष द्वारा दिया जाए तभी वह उन्हें घर जाने देंगे। दोनों पक्षों में किसी तरह से दोपहर में सहमति बनी है। इसके बाद 95 हजार रुपए दूल्हा ने खर्च के रूप में दुल्हन पक्ष को दिया तब जाकर दूल्हा और उसके पिता घर जा सके। यह मामला क्षेत्र मे चर्चा का विषय बना हुआ है।
संजय ने अपनी बेटी की शादी के लिए बरात सोमवार को पहुंची थी लेकिन संजय को क्या पता था कि पल भर में खुशियां गम में तब्दील हो जाएगी जब द्वारचार पर दूल्हा शराब पीकर पहुंचा तो दुल्हन के होश उड़ गए, शराबी दूल्हे से शादी करने से दुल्हन ने मना कर दिया।
वही पट्टी सीओ आनंद कुमार का कहना है कि दूल्हे ने अधिक शराब सेवन कर रखा था जिस पर दुल्हन द्वारा शादी से इनकार कर दिया गया। जिसके बाद परिजनों ने दूल्हा और उसके पिता को बंधक बना लिया था, वही आज दोपहर दोनों पक्षों में पंचायत के बाद शादी में किए गए खर्च और उपहार लौट के बाद दोनों पक्षों में आम सहमति बनने के बाद दुल्हा और उसके पिता घर चल गए।