Search
Close this search box.

बदमाशो ने ऑटो चालक को मारपीट कर साढ़े चार हजार रुपये लुटे,एसपी से मांगा न्याय

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

राजेश कुमार पाठक

ऑटो चालक की बेरहमी से पिटाई कर , ऑटो की चाभी भी छीना

पांच की संख्या में थे बदमाश

न्याय के लिए पुत्र को साथ लेकर भटक रहा पिता

सोनभद्र(उत्तर प्रदेश)। जनपद में कोन थाना क्षेत्र के पड़रछ टोला धरना गांव के पास बुधवार की शाम पांच की संख्या में बदमाशों ने एक ऑटो चालक को बंधक बनाकर लूट लिया। इतना ही नही बात करने पर बेरहमी से पिटाई करते हुए ऑटो की चाभी और मोबाइल भी छीन लिया। पीड़ित ऑटो चालक ने तत्काल घटना की सूचना कोन थाना पर जाकर लिखित रूप से देकर कार्रवाई की मांग किया लेकिन कोई सुनवाई नही हुई। घटना के बाद घायल ऑटो चालक का परिजनों ने वृहस्पतिवार को जिला अस्पताल में दवा इलाज कराया और पुलिस अधीक्षक को रजिस्टर्ड डाक से और पोर्टल पर शिकायती पत्र भेजकर न्याय की गुहार लगाई है।


शिकायती पत्र में चंद्रदेव चेरो पुत्र स्वर्गीय शंकर चेरो निवासी ग्राम हर्रा टोला सलैयाडीह, थाना कोन ने बताया कि 20 नवम्बर की शाम करीब तीन बजे उनका लड़का अपनी ऑटो यूपी 64 बीटी-5536 से कोटा बाजार से सवारी लेकर ग्राम पड़रछ टोला धरना गया था। जब वापस लौट रहा था तो रास्ते में शिव कुमार व संजय पुत्रगण लाली जो टोला धरना के रहने वाले हैं उनके साथ तीन अज्ञात लोग भी थे ने ऑटो को रोककर ऑटो की चाभी छीन लिया और ऑटो चालक उनके बेटे लक्ष्मीनारायण को बेरहमी से मारने पीटने लगे। इसके अलावा जेब में रखा साढ़े चार हजार रुपये भी लूट लिया। जब बेटे ने फोन करके उसे जानकारी दिया तो मोबाइल भी छीन लिया और बेटे को बंधक बना लिया। जब दुबारा फोन करने लगे तो मोबाइल स्विच ऑफ हो गया। इसकी लिखित सूचना कोन थाने में तत्काल दिया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। किसी तरह चंगुल से छूटकर बेटा देर शाम 8 बजे घर आया तो आपबीती बताया। वृहस्पतिवार को सुबह बेटे को लेकर दवा इलाज के लिए जिला अस्पताल लाकर दिखाया। उसके बाद पुलिस अधीक्षक को रजिस्टर्ड डाक से और पोर्टल पर शिकायती पत्र भेजकर न्याय की गुहार लगाई है।

Leave a Comment

362
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

News Express Bharat