बद्री प्रसाद गौतम
सलखन (सोनभद्र) । तकरीबन तीन महीने पूर्व चोपन थाना क्षेत्र के गुरमा मे मनीषा सिंह की दहेज प्रथा मे हुयी हत्या के निरन्तर फरार चल रहे आरोपी माँ एंव बेटे के विरूद्ध न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने आरोपीयो के घर के बाहर धारा-82 का नोटिस चस्पा किया है। गुरमा चौकी प्रभारी सुरेश चन्द्र द्विवेदी ने बताया की थाना चोपन में पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 110/24 धारा 304, 498 ए आईपीसी व 3/ 4 डीपी एक्ट से संबंधित अभियुक्त मनोज सिंह पुत्र स्व: केशव सिंह, मनोरमा सिंह पत्नी स्व: केशव सिंह निवासीगण वार्ड नंबर 2 गुरमा थाना चोपन जनपद सोनभद्र जो वांछित चल रहे हैं जो निरन्तर फरार चल रहे है । जिससे विवेचना क्षेत्राधिकारी महोदया नगर द्वारा सम्पादित की जा रही फरार आरोपियों की भूमिका सामने आई है।किंतु अभियुक्तगण ना ही विवेचना मे सहयोग कर रहे है ना न्यायालय मे हाजिर हो रहे है इसी दशा मे माननीय न्यायालय द्वारा 82 सीआरपीसी उद्घोषणा का आदेश निर्गत किया गया है।अभियुक्त गणों के घर पर दविश दी गई दस्तयाब नहीं हुए समक्ष गवाहन 82 सीआरपीसी का आदेश अभियुक्तगणों के घर व अन्य जगहों पर चस्पा किया गया व डुगडुगी बजवाई गयी है। पुलिस द्वारा आरोपी की तलाश में उसकी तमाम रिश्तेदारियों, परिचितों के साथ ही विभिन्न ठिकानों पर छापेमारी कर चुकी है।अपने तमाम प्रयासों में विफल पुलिस ने कोर्ट से धारा-82 की कार्रवाई की अनुमति मांगी थी। कोर्ट से अनुमति मिलने के बाद यह कार्यवाही की गयी है।