शिक्षक दिवस पर समाजवादी पार्टी ने किया शिक्षकों का सम्मान

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

राजन

सपा ने डा0 सर्वपल्ली राधाकृष्णनन की जयन्ती एवं बाबू जगदेव प्रसाद कुशवाहा की मनाई पुण्यतिथि

मिर्जापुर। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देशानुसार पार्टी कार्यालय लोहिया ट्रस्ट पर जिलाध्यक्ष देवी प्रसाद चौधरी की अध्यक्षता में डा0 सर्वपल्ली राधाकृष्णनन की जयन्ती एवं बाबू जगदेव प्रसाद कुशवाहा की पुण्यतिथि मनाई गई। इस अवसर पर समाजवादी शिक्षक सभा ने ‘बूथवार शिक्षकों की भूमिका-संवाद से समाधान की ओर’ के तहत गोष्ठी का आयोजन किया गया।

इस मौके पर शिक्षक डा0 मिथिलेश विश्वकर्मा, श्रीमती बिन्दु शर्मा, अशोक सरोज, उमाशंकर, लक्ष्मीशंकर मिश्रा को अंगवस्त्रम व पुस्तक देकर सम्मानित किया गया। समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष देवी प्रसाद चौधरी ने कहा कि देश के पूर्व राष्ट्रपति एवं सुविख्यात दार्शनिक डा0 सर्वपल्ली राधाकृष्णनन की जयन्ती को हम शिक्षक दिवस के रूप में मनाते है।

समाजवादी शिक्षक सभा के जिलाध्यक्ष डा0 रतन सिंह पटेल ने कहा कि भाजपा सरकार ने शिक्षकों को धोखा देने का काम किया। शिक्षामित्रों की नौकरी छीनकर उन्हें मानसिक, सामाजिक ओर आर्थिक पीड़ा पहुंचाने का मजाक कर उनके उम्मीदों पर पानी फेर दिया।

Leave a Comment