



बद्री प्रसाद गौतम
डीएम और पुलिस अधीक्षक ने किया जिला कारागार गुरमा का औचक निरीक्षण
सलखन(सोनभद्र)। जनपद के जिला कारागार का जिला अधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के द्वारा आज रूटीन के तहत औचक निरीक्षण किया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जिलाधिकारी बीएन सिंह, पुलिस अधीक्षक अशोक मीणा के संयुक्त टीम द्वारा जिला कारागार का सुबह लगभग 11 से दोपहर 1 बजे तक कुल दो घंटे तक जिला कारागार का निरीक्षण किया। इस निरीक्षण के दौरान अधिकारियों की संयुक्त टीम ने सबसे पहले महिला बैरक में महिलाओं से जिला कारागार की ओर से मिल रहे सुविधाओं के साथ अन्य जानकारी लेते समय एक वृद्ध महिला अत्यधिक भावुक हो गई। वह जेल में मिलने वाले भोजन के साथ अनार का जूस और प्रतिदिन मिल रहे दूध की प्रशंसा किया।
इसके पश्चात जांच टीम ने पुरुष बंदी गृह का निरीक्षण कर बंदियों से रुबरु होते हुए उनकी समस्याओं के बारे में भी जानकारी ली।इसके साथ ही भोजनालय, चिकत्सालय सभी कार्यालयों का निरीक्षण करते हुए साफ सफाई ,बागवानी, फुलवारी व जेल परिसर में औषधीय गुणों वाले पेड़ पौधों का भी निरीक्षण किया।
उक्त अवसर पर मुख्य रुप से पुलिस प्रशासन अपने दल बल के साथ जेल अधीक्षक सौरभ श्रीवास्तव, शंशाक पटेल,डिप्टी जेलर गौरव कुमार, अखिलेश पाण्डेय, जेल प्रशासन सहित समस्त स्टाफ मौजूद रहे।