



अमित मिश्रा
सोनभद्र । सोमवार को नगर पालिका परिषद के जनता दर्शन कार्यक्रम में नपा अध्यक्ष रूबी प्रसाद ने रावतसगंज के नागरिकों से उनकी समस्याएँ सुनते हुए संबंधित अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि मानसून से पहले पूरे क्षेत्र की नालियों की व्यापक और नियमित सफाई सुनिश्चित की जाए।
अध्यक्ष ने कहा कि बरसात के दौरान अव्यवस्था रोकने के लिए बड़ी और छोटी सभी नालियों की सफाई अभियान तेज किया जा रहा है। इस अभियान के तहत अधिशासी अधिकारी विजय कुमार यादव, जेई मनीष कुमार तथा अन्य नगर कर्मचारियों ने लगभग सभी वार्डों में सफाई कार्य शुरू कर दिया है। उन्होंने आश्वासन दिया कि जल्द ही सड़क किनारे एवं नालियों की सफाई पूर्ण कर दी जाएगी।
रूबी प्रसाद ने यह भी कंपोज किया कि जहाँ कहीं भी नालियों के ऊपर खुले ढक्कन हैं, वहां संबंधित ठेकेदारों को निर्देश दे दिए गए हैं ताकि जल्द से जल्द ढक्कन मुहैया कराया जाए और नाले बंद कर दिए जाएं।
सफाई अभियान की व्यापक प्रभावशीलता सुनिश्चित करने के लिए सभी वार्ड समन्वयकों को कहा गया है कि वह अपने-अपने वार्डों की नाली व्यवस्था पर सक्रिय निगरानी रखें। किसी भी प्रकार की अव्यवस्था दिखाई देने पर तुरंत कार्रवाई की जाए, जिससे समय रहते समस्या का समाधान हो सके।
कार्यक्रम में वार्ड सदस्य मनोज चौबे, संजय जयसवाल, अजीत सिंह, विमलेश, सुजीत संत, सोनी, आकाश और अमित दुबे सहित अन्य शहरवासी उपस्थित रहे।
मुश्किल मौसम के बीच वर्तमान सफाई पहल, जनता कल्याण की दृष्टि से सराहनीय है और उम्मीद है कि आमजन मानस सही समय पर राहत पाएं।