अमित मिश्रा
प्रयागराज से शक्तिनगर जा रही थी बस, चार यात्री भी हुए घायल
सोनभद्र(उप्र)। जनपद में स्टेट हाइवे 5A हाथीनाला-नारायनपुर मार्ग पर चोपन थाना अंतर्गत जवारीडाड़ गांव के पास जनरथ बस ने खड़ी ट्रक में पीछे से टक्कर मार दिया जिसमें बस चालक और परिचालक सहित आधा दर्जन यात्री घायल हो गए। सड़क दुर्घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पचोपन पुलिस ने घायलों को सामुदायिक अस्पताल में भर्ती कराया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज भोर में जीरो रोड डिपो की जनरथ एसी रोडवेज बस प्रयागराज से शक्तिनगर के लिए जा रही थी की स्टेट हाइवे 5A हाथीनाला-नारायनपुर मार्ग पर जवारीडाड़ गांव के पास अनियंत्रित होकर खड़े ट्रक में पीछे जोरदार टक्कर मार दिया। इस टक्कर से बस चालक अनिल कुमार गुप्ता पुत्र लाले कुमार गुप्ता 42 वर्ष निवासी मेजा, प्रयागराज व बस परिचालक लल्लन कुमार पुत्र कुंडली प्रसाद 45 वर्ष घायल हो गए।
घटना के दौरान चालक सहित कुल दस यात्री सवार थे जिसमें चार सवारियों को हल्की चोटें आई जिन्हें टोल प्लाजा के एम्बुलेंस से प्राथमिक उपचार करके अन्य साधन से उनके गंतव्य को भेज दिया गया।
घटना होने के बाद चोपन पुलिस मौके पर पहुंच गई और घटना का स्थल का निरीक्षण करके आवश्यक कार्यवाही में जुट गई।







