



अमित मिश्रा
अनियंत्रित रोडवेज व ट्रैक्टर की टक्कर, दुर्घटना एक की मौत 8 घायल
O सुकरी चौकी क्षेत्र में बीती रात की घटना
सोनभद्र। सुकृत चौकी क्षेत्र के वाराणसी शक्ति नगर मार्ग पर बीती रात रॉबर्ट्सगंज से वाराणसी जा रही रोडवेज बस अनियंत्रित होकर सामने खड़े भूसा लदे ट्रैक्टर ट्राली में जा खुशी जिसमें सवार 8 लोग घायल हो गए ट्रैक्टर ट्राली पर पीछे बैठे 35 वर्षीय युवक की हुई मौत हो गयी। मौके पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को उपचार के लिए सीएससी केंद्र सुकृत भेजा।
सुकृत चौकी इंचार्ज बृजेश पांडेय ने बताया कि बीती रात रोडवेज बस सुकृत बाजार से पहले अनियंत्रित होकर भूसा ढोने वाले ट्रैक्टर में पीछे से टक्कर मार दी जिससे ट्रैक्टर ट्राली में पीछे बैठे एक मजदुर गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल मजदुर का इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक का नाम
भोला 35 वर्षीय पुत्र मोती राजभर, मिठवा सुकृत का निवासी था।
रोडवेज की टक्कर में बस में बैठी 8 यात्री घायल हो गए। जिसमे बस कंडक्टर मनीष सिंह पुत्र बैजनाथ सिंह, यात्री रामकुमार पुत्र जूझन ग्राम पटि थाना पिपरी, कर्मेंद्र पुत्र जुझावन नि0 उपरोक्त, अजय प्रसाद पुत्र पंछी यादव नि0 उपरोक्त, जावेद खान पुत्र अली अहमद नि0 बांसडीह बलिया, आदित्य कुमार पुत्र सच्चिदानंद नि गगहा गोरखपुर गंभीर रूप से घायल है, जिनको एंबुलेंस बुलाकर सीएससी मधुपुर व शिवगंगा नर्सिंग होम में भर्ती कर दिया गया है ट्रैक्टर व रोडवेज को सड़क के किनारे करवाया जा रहा है यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से चल रही है। मृतक युवक को पीएम करने के लिए जिला अस्पताल भिजवाते हुए परिजनों को सूचित करते हुए अग्रिम कार्रवाई में जुटी पुलिस।