गड्ढों में तब्दील हुई सड़क,आवागमन हुआ प्रभावित, दर्जनों ग्राम प्रधानों ने किया प्रदर्शन

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अमित मिश्रा

पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हो चुकी वाराणसी-शक्तिनगर मार्ग से बसकटवा -सलखन एवं कुरूहुल सम्पर्क मार्ग

सोनभद्र। प्रदेश का सड़को को गड्ढा मुक्त बनाने का दावा जनपद में खोखला साबित हो रहा है ,आज जनपद की ग्रामीण सड़को में गड्ढों से परेशान दर्जनों गांव के ग्राम प्रधानों ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन में सलखन एवं बसकटवा से कुरूहुल एवं करगरा, गुरदह, भभाईच, बधनारी, बेलकप, चिरहुली, रजधन, अवलगंज, कोटिया, गंगटी, पईका के ग्राम प्रधान द्वारा सड़क निर्माण कराए जाने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन करते हुए जिलाधिकारी नामित ज्ञापन देकर बुलंद की आवाज।

ग्राम प्रधान व ग्रामीणों के साथ नेतृत्व कर रहे जिला पंचायत सदस्य सुनील कुमार गौड़ ने बताया कि वाराणसी से शक्तिनगर मार्ग पर चोपन पुल से 200 मीटर उत्तर से ग्राम पंचायत पटवध में बसकटवा से सलखन एवं बसकटवा से कुरूहुल एवं करगरा, गुरदह, भभाईच, बधनारी, बेलकप, चिरहुली, रजधन, अवलगंज, कोटिया, गंगटी, पईका के ग्रामों से उक्त रोड पर से लोगो को आवागमन नित्य हो रहा है जिनमें दो पहिया वाहन से लेकर चार पहिया वाहन से लेकर चारपहिया एवं स्कूल की बसों का नित्य आना जाना है। बसकटवा से 200 मीटर की दूरी पर लगभग 25 मीटर सड़क पानी से भरे गड्‌ढे में तब्दील हो चुकी है। जिस पर पैदल चलने वालों को कमर तक पानी तथा बाईक सवारों को चक्का डूबता पानी में से पार हो रहे है।

उक्त स्थान पर प्रतिदिन दुर्घटनायें भी हो रही है तथा कई बार ग्रामीणों द्वारा सड़क निर्माण हेतु पानी में बैठकर धरना-प्रदर्शन भी किया गया परन्तु किसी को उपरोक्त पानी भरे रोड की सुधि नहीं हुई। जिससे लगभग 13-14 गाँवों की जनता आवागमन के दुर्दशा के शिकार हो रहे है। पी०डब्ल्यू०डी० के ठेकेदार द्वारा तीन माह पूर्व सड़क की मरम्मत कराया गया था परन्तु महज कागजी खानापूर्ति कर चला गया। इसलिये उक्त प्रकरण को संज्ञान में लेकर जनहित में सी०सी०रोड एवं बगल में कवर्ड नाली का निर्माण कराया जाना अत्यन्त आवश्यक हो गया है।


वही उपरोक्त परेशानियों के सम्बन्ध में शासन प्रशासन का ध्यान आकर्षित कराने के लिए ग्रामीण जनता द्वारा कोई रास्ता नहीं बचा तो सड़क पर उतर कर अपना विरोध किया गया। बीते 31.08 को विरोध प्रदर्शन के दौरान क्षेत्रीय थाना चोपन व खण्ड विकास अधिकारी चोपन मौके पर पहुँच कर ग्रामीणों को आश्वस्त किये कि 48-72 घण्टे में सड़क पर जमा पानी का निकासी की व्यवस्था कर नाली की व्यवस्था और सड़क के मरम्मत के लिए सम्बन्धित विभाग और सड़क के मरम्मत के लिए सम्बन्धित विभाग और उच्च अधिकारियों को अवगत करा दिया जायेगा और ग्रामीणों की समस्या का निदान कराया जायेगा।


वही ग्राम प्रधान ने बताया कि आज उक्त आश्वासन के पश्चात् इतने दिन बीत गये और बीतते जा रहे है परन्तु उक्त सड़क पर गन्दा पानी की निकासी तक नहीं हुई जिससे संक्रामक रोग फैलने की आशंका बनी हुई है और सड़क पर बने गड्ढे के कारण आये दिन दुर्घटनायें हो रही है, लोग चोटिल हो रहे है। जिससे लोगो का शासन और प्रशासन की प्रति आक्रोश बढ़ता जा रहा है।

ग्रामीणों ने कहा कि इस सड़को का मरम्मत नही कराया जाता है तो पुनः धरना प्रदर्शन के लिए मजबूर होना पड़ेगा, जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी।


वही इस मार्ग से जूड़े सभी ग्राम प्रधानों की तरफ से दी जा रही है कि सम्बन्धित विभाग के द्वारा उक्त स्थान का स्थल निरीक्षण कराकर उक्त मार्ग के दोनों ओर नाली बनवाकर तथा सी०सी० रोड बनवाया जाय। जिससे यहाँ की ग्रामीण जनता की परेशानी दूर हो सके। उक्त कार्य के लिए हम ग्रामीण जनता आपके आभारी रहेंगे।

इस दौरान ग्राम प्रधान शैल कुमारी शिवमंगल अशोक कुमार शीला देवी बुधनी सहित आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Comment