पुलिस की पड़ताल में हुआ खुलासा आरोपी पुत्र गिरफ्तार भेजा गया जेल
बस्ती। क्या कभी आपने ये सुना है कि शादी न होने पर बेटा इतना नाराज हो जाएगा की पिता की हत्या कर देगा। ऐसी ही एक सनसनी घटना बस्ती से सामने आयी है जहाँ एक बेटे ने पिता को दोषी ठहराते हुए निर्मम हत्या कर दी। इस मामले का आज पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया कि आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया गया है जिसने अपना जुर्म कबूल कर लिया है, आरोपी अपनी शादी न होने से काफी परेशान था और पिता को इसका दोषी समझता था।
बीते 12 जुलाई की रात दुबौलिया थाना क्षेत्र के साड़पुर में हुये बुजुर्ग की खेत में हत्या हो गयी थी। इस प्रकरण में मृतक बिहारी के छोटे पुत्र राजकुमार को जिसकी उम्र लगभग 24 वर्ष को अपने ही पिता की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया। घटना का खुलासा करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश सिंह ने बताया कि अभियुक्त को पकड़ने के लिए दुबौलिया थानाध्यक्ष चंद्रकांत पांडे, स्वाट प्रभारी उप निरीक्षक उमाशंकर तिवारी तथा सर्विलांस प्रभारी उपनिरीक्षक शशिकांत और पुलिस टीम को लगाया गया था।
टीम ने हत्याकांड को कड़ी को जोड़ते हुए गहनता से तहकीकात शुरू किया तो चौकाने वाला मामला सामने आया। मृतक के छोटे पुत्र राजकुमार जिसकी उम्र लगभग 24 वर्ष ने अपने पिता की लाठी से मारकर हत्या कर दी थी। एएसपी ने कहा कि पुलिस को पहले से ही उसके ऊपर शक था लेकिन पुष्टि करने में समय लगा और उसकी गिरफ्तारी विशेश्वरगंज बाजार से की गई । पूछताछ में पकड़े गए मृतक के बेटे राजकुमार ने बताया कि मेरे पिता द्वारा गांव के ही श्याम सुंदर सिंह के खेत को गाल पर जोतते बोते थे और उसी खेत में वह झोपड़ी रखकर खेतों की रखवाली करते थे।
अभियुक्त राजकुमार ने पुलिसिया पूछताछ में बताया कि मेरे पिता मुझसे हमेशा नाराज रहते थे क्योंकि मैं अपने पिता के साथ उनके खेत में काम न कर दूसरे के खेत में काम किया करता था। उसने बताया कि 2020 में मेरी पत्नी मुझे छोड़ कर चली गई थी, अपने पिता से मैं अपनी दूसरी शादी करने के लिए कहता था जिससे वह मुझे मना कर देते थे। धीरे-धीरे मुझे शराब पीने की लत भी लग गई जिससे मेरे पिताजी काफी परेशान रहा करते थे और उसके हर काम में काफी टोका टाकी किया करते थे। अपने पिता के इस व्यवहार से उसे चिढ़ लगती थी और हम दोनों के बीच लड़ाई झगड़ा भी होता रहता था जिस रात घटना हुई उस रात भी आरोपी राजकुमार ने शराब पिया था और पिताजी से झगड़ा किया। जब घर के सब लोग सो गए तो राजकुमार धीरे से निकला और अपने पिता की ही लाठी से उन पर प्रहार कर दिया जिससे उनको चोट लग गई और वह जान बचाने के लिए गन्ने के खेत की तरफ भागे। पिता बेहोशी की हालत में पड़े थे उस के बाद उसे यह लगा कि वह घर जाकर सब कुछ बता देंगे इसलिए उसके पिता के सिर पर फिर से लाठी का प्रहार किया जिससे उनकी मृत्यु हो गई।
राजकुमार ने बताया कि मृत्यु होने के बाद उसके उनके शरीर को उठाकर बिस्तर पर सुला दिया और उनके शव को कंबल से ढककर घर चला आया। राजकुमार खुद के बचाव के लिए पूर्व में चल रहे मुकदमों के विपक्षी पर संदेह प्रकट करते हुए अपने भाई से विपक्षी के विरुद्ध पुलिस को प्रार्थना पत्र दिलवा दिया ताकि वह बच जाए मगर जांच पूरी होने के बाद पूरा कैसे शीशे की तरह साफ हो गया।
अपर पुलिस अधीक्षक ओपी सिंह ने बताया कि अभियुक्त के द्वारा जिस लाठी से पीटा को मारा गया था उसको भी बरामद कर लिया गया है। 12 जुलाई 24 को मृतक बिहारी के बड़े भाई सुबह 7:30 बजे चाय देने गए तो वह अपने बिस्तर पर मृत पड़े थे जिसकी सूचना उन्होंने घर वालों को दी जिससे अभियुक्त सहित सभी लोग वहां पहुंचे और अपने पुराने दुश्मन गांव के ही समय पुत्र विश्राम पर रंजिश बस हत्या करने का आरोप लगाया। बहरहाल पुलिस द्वारा इस घटना का सफलतापूर्वक खुलासा करते हुए अभियुक्त के ऊपर विधिक कार्यवाही कर जेल भेज दिया गया।