राजन
जिलाधिकारी, अपर जिलाधिकारी, एसपी करते रहे परीक्षा केंद्रों का भ्रमण, तगड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच चल रही परीक्षा
मिर्जापुर। जिले में 14 परीक्षा केंद्रों पर संचालित उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा 2426 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी।
जनपद के विभिन्न केन्द्रों पर आयोजित हो रही उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा को नकल विहीन, पारदर्शी ढंग से सम्पन्न कराने के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था किया गया है। जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व शिव प्रताप शुक्ल एवं एसपी अभिनंदन दलबल के साथ केंद्रों पर निरीक्षण करते रहे। पुलिस परीक्षा को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराए जाने के दृष्टिगत अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 शिव प्रताप शुक्ल सहित सभी मजिस्ट्रेट व पुलिस अधिकारी परीक्षा को सकुशल संपन्न करने के लिए भ्रमणशील रहे।
प्रथम पाली में कुल 5472 छात्रों की जगह 4280 छात्र उपस्थिति हुए और 1192 छात्र अनुपस्थित रहे। इसी प्रकार द्वितीय पाली में 5472 छात्रों के सापेक्ष 4238 छात्र उपस्थिति एवं 1234 छात्र अनुपस्थित रहे।
जिले के 14 परीक्षा केदो पर तगड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच पुलिस भर्ती परीक्षा कराया जा रहा है । केंद्र पर पहुंचे छात्र-छात्राओं को सघन चेकिंग और स्कैनिंग से होकर गुजरना पड़ा रहा है । लिहाजा परीक्षा के दौरान बरती जा रही कडाई के चलते छात्रों के अनुपस्थित होने का अनुमान लगाया जा रहा है।